ओरैया दुर्घटना के मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपये मुआवज़ा देगा पीएमओ
इंडियन माइंड डेस्क : उत्तर प्रदेश के ओरैया में सड़क हादसे में मारे गए 24 प्रवासी मज़दूरों के परिजनों को प्रधानमंत्री कार्यालय ने दो-दो लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. इसमें बताया गया है कि यह राशि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोश से दी जाएगी। इसके अलावा घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।