गिरिडीह में फंसे व्यक्तियों को प्रशासन ने 5 बसों से भेजा घर

– 5 बसों में सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए 109 व्यक्तियों को बैठाकर उनके गंतव्य स्थान हेतु किया गया रवाना

 — सामग्री के साथ साथ साबुन एवं सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराई गई 

गिरिडीह : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी के द्वारा जानकारी दी गई कि वैश्विक महामारी के बचाव एवं रोकथाम हेतु गृह मंत्रालय, भारत सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन के द्वारा बिहार राज्य के विभिन्न जिलों के लोग गिरिडीह जिला में फंसे हुए थे जिन्हें कल जिला प्रशासन के द्वारा बस के माध्यम से बिहार राज्य हेतु प्रस्थान किया गया। उपायुक्त ने सभी संबंधित जिला अधिकारी को पत्र प्रेषित कर जानकारी दी कि गिरिडीह जिला में फंसे बिहार राज्य के निम्न जिलों के 109 व्यक्तियों को 5 बसों के जरिए उनके गृह जिला भेजा दिया गया है। इनके साथ एक संपर्क पदाधिकारी के रूप में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, गिरिडीह एवं परियोजना पदाधिकारी, डीआरडीए, गिरिडीह को प्रतिनियुक्त किया गया है जो संबंधित जिले के प्राधिकृत अधिकारी को इन व्यक्तियों को सुपुर्द करने के पश्चात वापस आएंगे। जिलावार व्यक्तियों की संख्या निम्न प्रकार है:- अररिया-13, बांका-06, बेगूसराय-03, जमुई-04, कटिहार-01, खगड़िया-03, लखीसराय-07, मुंगेर-05, मुजफरपुर- 11, सहरसा-01, शेखपुरा-06, सुपौल-02, भागलपुर-04, मधेपुरा-04, दरभंगा-03, मधुबनी-03, मोतिहारी-06, नालंदा-06, नवादा-10, पटना-03, सीतामढ़ी-07, शिवहर-01,
कुल 109 व्यक्तियों को भेजा गया है।

बसों में सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए लोगों को पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री तथा सैनिटाइजर उपलब्ध करा दिया गया है : उपायुक्त ने जानकारी दी कि बिहार राज्य के गिरिडीह जिला में फंसे हुए व्यक्तियों को उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा बसों को रवाना कर दिया गया है। बसों में लोगों के खाने हेतु पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री तथा सैनिटाइजर उपलब्ध करा दिया गया है। बसों में सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए लोगों को बैठाकर रवाना किया गया है। गिरिडीह जिला से प्रतिनियुक्त पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि संबंधित जिला के नोडल पदाधिकारी से संपर्क स्थापित करते हुए सभी व्यक्तियों को उन्हें सुपुर्द करेंगे तत्पश्चात वे वापस आएंगे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *