चेकपोस्ट पर बाहर से आने-जाने वालों की होगी जांच
बाहर के राज्य/जिला में फंसे व्यक्तियों एवं अन्य राज्य/जिलाके गिरिडीह जिला में फंसे व्यक्तियों को वापस लाने एवं भेजने हेतु विभिन्न चेक पोस्टों पर स्टैटिक पुलिस पदाधिकारी/दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है
गिरिडीह : उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी के द्वारा जानकारी दी गई कि कोरोना कोविड-19 के संक्रमण हेतु किये गए पूर्णतया तालाबंदी के दौरान गृह सचिव, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में विभिन्न राज्यों/जिलों में फंसे हुए स्टैंडर्ड माइग्रेंट लेबर/पिलग्रिम्स/टूरिस्ट/विद्यार्थी एवं अन्य को उनके गृह जिला जाने की अनुमति प्रदान की गई है। उक्त परिपेक्ष्य में विभिन्न राज्य/जिला के व्यक्तियों का जिला में आगमन एवं जिला से प्रस्थान के दौरान जिला के प्रवेश/निकास स्थल में इसकी जांच आवश्यक है। इस हेतु विभिन्न चेक पोस्टों का निर्धारण करते हुए स्टैटिक पुलिस पदाधिकारी/दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिन्हें सहायता पहुंचाने हेतु निम्न कर्मियों की प्रतिनियुक्ति तत्काल प्रभाव से किया गया है।
*- प्रतिनियुक्ति राउंड ओ क्लॉक 6 बजे पूर्वाहन से अपराहन 2:00 बजे तक, 2:00 अपराहन से 10:00 बजे रात्रि तक एवं 10:00 बजे रात्रि से 6:00 पूर्वाह्न तक की गई है।
– जिला के सीमा क्षेत्र का नाम, प्रतिनियुक्त शिक्षा कर्मियों एवं पदनाम तथा मेडिकल टीम
1. डाक बंगला (बेंगाबाद थाना)
प्रथम पाली- अब्दुल रकीब, प्रतिनियुक्त कर्मी
प्रथम पाली- डॉ आशीष शेखर, संजय कुमार चक्रवर्ती, अखिलेश कुमार, मेडिकल स्टाफ।
द्वितीय पाली- भीम रविदास, प्रतिनियुक्त कर्मी, डॉ सामर्थ सिन्हा, संजीव कुमार, राजकुमार शंकर, मेडिकल स्टाफ।
तृतीय पाली- श्री रमेश टुड्डू, प्रतिनियुक्त कर्मी, डॉ अरशद हुसैन, अहशान आलम, गौतम दास शंकर, मेडिकल स्टाफ।
2. बराकर पुल के सामने ताराटांड़ थाना
प्रथम पाली- अभिमन्यु राणा, प्रतिनियुक्त शिक्षा कर्मी, डॉ परमेश्वर महतो, रमेश कुमार मुरमू, बुलबुल सिंह, मेडिकल कर्मी।
द्वितीय पाली- मुख्तार अंसारी, शिक्षक, डॉ संजय चौधरी, सुरेश तुरी, प्रदीप कुमार रजक, मेडिकल कर्मी।
तृतीय पाली- दशरथ पंडित, शिक्षक, डॉ अबू कासिफ, हीरालाल टूडू, जियाउर रहमान, मेडिकल कर्मी।
3. सुखलजोरी मोड़, देवरी थाना
प्रथम पाली- वरुण कुमार राय, शिक्षक, डॉ सत्येंद्र सिन्हा, रवि चौधरी, सुरेश वर्मा, मेडिकल कर्मी।
द्वितीय पाली- संजय कुमार, पारा शिक्षक, डॉ कुशल कांत, संतोष महतो, किशुन मंडल, मेडिकल कर्मी।
तृतीय पाली- विनय कुमार, शिक्षक, डॉ दिनेश कुमार सिंह, संजय टोपनो, पंकज कुमार यादव, मेडिकल कर्मी।
4. गुरुटांड़ निमियाघाट थाना-
प्रथम पाली- विजेंद्र प्रसाद शिक्षक, डॉ राहुल अग्रवाल, सिकंदर मंडल, संजय कुमार मंडल, मेडिकल कर्मी।
द्वितीय पाली- नीलकंठ चौधरी शिक्षक, डॉ मंसूर आलम, रंजीत कुमार, योगेंद्र कुमार, मेडिकल कर्मी।
तृतीय पाली- अजय कुमार शर्मा, पारा शिक्षक, डॉ जितेंद्र कुमार सिन्हा, सुरेंद्र कुमार, संदीप सोरेन, मेडिकल कर्मी।
5. हरिहर धाम, बगोदर थाना-
प्रथम पाली- बिंदुशवर प्रसाद यादव, शिक्षक, डॉ युनूस, कालीपद दास, विजय कुमार वर्मा, मेडिकल कर्मी।
द्वितीय पाली- अमित कुमार, डॉ रामपाली, दशरथ प्रसाद यादव, शशि भूषण शर्मा, मेडिकल कर्मी।
तृतीय पाली- भूपेंद्र कुमार शिक्षक, डॉ सोमनाथ सरकार, शुभम कुमार, नीतीश कुमार, मेडिकल कर्मी।
6. नीमाडीह घोड़थंबा, राज धनवार थाना-
प्रथम पाली- राम निवाश शर्मा, डॉ इंद्रजीत कुमार नटराज, कपिल देव सिंह, चंदन कुमार, मेडिकल कर्मी।
द्वितीय पाली- मों० रफीक अंसारी, डॉ जयनेंद्र कुमार, तनवीर आलम, मुकेश कुमार, मेडिकल कर्मी।
तृतीय पाली- रामानंद कुमार, डॉ अब्दुल मतीन, रवि शंकर पंडित, रवि शंकर कुमार, मेडिकल कर्मी।
7. थाना मोड़, गांवा थाना-
प्रथम पाली- संजीत कुमार सहायक शिक्षक, डॉ अरविंद कुमार, काली किंकर, अनिल कुमार साव, मेडिकल कर्मी।
द्वितीय पाली- संजय कुमार सिंह पारा शिक्षक, डॉ हबीबुल्ला, सौरभ कुमार, शिशिर उपाध्याय, मेडिकल कर्मी।
तृतीय पाली- विशेश्वर प्रसाद यादव, पारा शिक्षक, डॉ काजिम खान, नेम नारायण मंडल, देवीलाल सोरेन, मेडिकल कर्मी।
8. डुमरी चौक गिरिडीह आने वाले रास्ते, डुमरी थाना-
प्रथम पाली- देवकी प्रसाद मंडल, डॉ लाल कुमार मिश्रा, प्रदीप मुर्मू, संजय कुमार, मेडिकल कर्मी।
द्वितीय पाली- हेमलाल मंडल, डॉ जितेंद्र कुमार सिंह, वामाल अशरफ, दिनेश प्रसाद महतो, मेडिकल कर्मी।
तृतीय पाली- नंदकिशोर चौधरी, डॉ राज शेखर रिचर्ड, पप्पू गुप्ता, अशोक कुमार, मेडिकल कर्मी।
*- चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त उपरोक्त कर्मियों एवं चिकित्सा दल के द्वारा निम्न कार्य किया जाएगा…*
1. राज्य/जिले कि बाहर से आने वाले बसों के सभी यात्रियों का मेडिकल स्क्रीनिंग तथा डेटाबेस तैयार करना सुनिश्चित करेंगे।
2. चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त शिक्षकों द्वारा सभी व्यक्तियों का संलग्न विहित प्रपत्र में विवरण भरी जाएगी। एवं प्रतिदिन दंडाधिकारी की हस्ताक्षर सहित जिला नियंत्रण कक्ष को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। नियंत्रण कक्ष द्वारा प्रत्येक दिन इसे डिजिटलाइज कर प्रतिवेदन तैयार करते हुए उपायुक्त को उपलब्ध कराएंगे।
4. गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश के आलोक में मेडिकल टीम के द्वारा सभी यात्रियों की कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत चिकित्सीय जांच कर आवश्यकता अनुसार उन्हें होम कोरेनटाइन/ सरकारी कोरेनटाइन में भेजा जाएगा। होम कोरेनटाइन की स्थिति में यात्रियों के हाथ में होम कोरेनटाइन की मुहर अवश्य लगाई जाएगी। इसी टीम के द्वारा सभी यात्रियों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाना तथा उसके उपयोग हेतु उन्हें प्रोत्साहित भी करना है। ताकि होम कोरेनटाइन किए गए व्यक्तियों की सतत निगरानी हेतु उनके मोबाइल पर कोविड-19 सेफ ऐप भी डाउनलोड करवाना सुनिश्चित करेंगे।