छोटे वाहनों के लिए ही मिलेगा ई-पास, फार्म भरें

–गिरिडीह- समाहरणालय सभागार कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी ने दी आवश्यक जानकारी
— ई-पास लिंक 24×7 कार्यरत हैं, यह बड़ी वाहनों के लिए नहीं हैं। छोटी वाहन जैसे दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों के लिए ई-पास निर्गत किया जाएगा
— यह ई-पास व्यवसायिक वाहनों के लिए मान्य नहीं होगा
— ई-पास लिंक http://epassjharkhand.nic.in पर आवेदक कर सकते हैं आवेदन
— ई-पास निर्गत किए जाने के पश्चात इसे वाहनों पर लगाना अनिवार्य होगा

गिरिडीह : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बचाव एवं रोकथाम हेतु जिला प्रशासन द्वारा कई तरह के कदम उठाएं जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि लॉकडाउन की अवधि में एक स्थान से दूसरे स्थान जाने के लिए झारखंड सरकार द्वारा ई-पास की सुविधा दी गई। उन्होंने कहा कि ई पास एक वेब एप्लिकेशन है। जिसमें राज्य सरकार द्वारा जिला अंतर्गत एवं अंतरराज्यीय ई-पास निर्गत किए जाएंगे। जिससे कि आमजनों को एक स्थान से दूसरे स्थान जाने के क्रम में कोई समस्या न हो। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा तीन प्रकार की ई-पास की सुविधा दी गई। जिसमें जिले के एक शहर से दूसरे शहर जाने हेतु तथा दूसरा एक जिले से किसी अन्य जिले में जाने हेतु तथा तीसरा एक राज्य से दूसरे राज्य जाने हेतु झारखंड सरकार द्वारा जारी ई-पास https://epassjharkhand.nic.in पर आवेदक आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि यह ई-पास की सुविधा केवल छोटे वाहनों के लिए दिया गया है। जैसे दो पहिया वाहन या छोटी चार पहिया वाहन के लिए आप आवेदन कर सकते हैं। ई-पास निर्गत करने के पश्चात इसे वाहनों पर लगाना अनिवार्य होगा।

ऐसे करें आवेदन : लॉकडाउन के दौरान जिले के लोगों को समस्या न हो इसे लेकर यह वेब एप्लिकेशन को डेवलप किया गया है। ई-पास के लिए लोगों को इस लिंक पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

https://epassjharkhand.nic.in
इसके अलावा उन्होंने कहा कि ये 24×7 कार्यरत होगा। ये कही भी खोला जा सकता है। जैसे मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर अथवा प्रज्ञा केंद्र। जिले के किसी व्यक्ति को अगर ई-पास से संबंधित कोई समस्या हो तो वो कंट्रोल रूम आकर सहयोग प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति घर से आवेदन करना चाहता है तो वो इस टॉल फ्री नंबर 8864001093
पर कॉल कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकता है।

ई-पास के लिए जिलावार हेल्पलाइन नंबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *