बगोदर विधानसभा क्षेत्र के क्लस्टर एवं बूथों का निरीक्षण
गिरिडीह : विधानसभा निर्वाचन 2019 के स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण सम्पन्न करने के निमित्त सामान्य प्रेक्षक ने शनिवार को 29 बगोदर विधानसभा क्षेत्र अतर्गत विभिन्न क्लस्टरों एवं मतदान केंद्रों का निरीक्षण किए। इस दौरान उन्होंने क्लस्टर पर सभी बुनियादी सुविधाओं का मसलन मतदान कर्मी व पुलिस कर्मी के रहने हेतु रूम की व्यवस्था, शौचालय, पेयजल, बिजली, मोबाईल चार्जिंग पॉइन्ट आदि का भौतिक सत्यापन किया। सभी आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया। वंही उन्होंने प्रखण्ड अतर्गत सभी मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया। 29 बगोदर सामान्य प्रेक्षक कारी गौड़ा ने इस दौरान बूथों का निरीक्षण कर बूथों पर पर्याप्त सुविधाओं मसलन वेटिंग हॉल, मतदान कर्मियों के मतदान केंद्र में बैठने की व्यवस्था समेत अन्य बुनियादी चीजो का भी जायजा लिया। ताकि मतदान कर्मी, सुरक्षा हेतु तैनात पुलिस कर्मी के साथ साथ मतदान करने पहुंचने वाले मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसी निमित्त सामान्य प्रेक्षक ने अपने निरीक्षण के दौरान सभी पहलुओं का जायजा लिया।