बेरमो विधायक राजेंद्र सिंह की तबियत बिगड़ी
रांची : दिग्गज कांग्रेसी नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र सिंह की तबीयत बिगड़ गयी है. उनका इलाज रांची के रामप्यारी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बरियातू में 10 दिनों से चल रहा था. स्थिति में सुधार नहीं होने के कारण उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाने की तैयारी की जा रही है. इसी बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उनसे मिलने पहुंचे. उनका हालचाल लिया और कहा इलाज में कमी नहीं होने दी जाएगी.
इसके कुछ दिनों पहले उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया था जिसके बाद वह ठीक भी हो गये थे. ब्रेन स्ट्रोक से उबरने के बाद उन्होंने बेरमो से चुनाव लड़ा और बेरमो की जनता ने उन्हें भारी मतों से जीत दिलायी.
राज्य में वो स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं. वे कोयला मजदूर संगठन इंटक के राष्ट्रीय महामंत्री भी हैं. उन्हें बड़े मजदूर नेता के तौर पर भी जाना जाता है.
2009 में राज्य में यूपीए का शासन में राजेन्द्र सिंह को मंत्री बनाया गया था, लेकिन 2014 के चुनाव में योगेश्वर महतो बाटुल से हार गये थे. राजेंद्र सिंह ने बेरमो विधानसभा से 8 बार चुनाव लड़ा है जिसमें से छह बार उन्हें जीत मिली है.