हेल्प फाउंडेशन ने स्वास्थ्य विभाग को दिया 12 पीपीई कीट
गिरिडीह : वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ प्रधानमंत्री और नीति आयोग के आवाहन पर हमारी हेल्प फाउंडेशन ने सदर अस्पताल गिरिडीह में ‘स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ हेतु 12 उच्य गुणवत्ता वाले PPE किट’ उपलब्ध कराया। किट सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिन्हा, एसीएमओ डॉ सिद्धार्थ सान्याल को सौंपा गया।
फाउंडेशन के रितेश चंद्र ने बताया कि संस्था इस आपदा में अपनी क्षमता से अधिक न्योछावर अपने सहयोगियों के सहयोग से अनवरत कर रही है। लॉक डाउन के प्रारम्भ से अब तक हमलोगों ने होम्योपैथ दवा आर्सेनिक अल्ब 30c की 2500 वाइल् ,1500 पीस डबल लेयर्ड कॉटन मास्क, 470 पैकेट बिस्किट, के अलावे सत्तू,पानी जैसे अल्पाहारो की भी सुरक्षा कर्मियों के लिए बीच-बीच में करता रहा है।
यह PPE किट का सहयोग सहयोगी सुनीता सिंह एवं मनोज सिंह के सौजन्य से तो कुमार सौरभ की ओर से 1000 मास्क, 500 पीस सुश्री स्वाति सिन्हा, संस्था के अध्यक्ष मुकेश रंजन सिंह, आशीष उपाध्याय, सन्तोष कुमार त्यागी, मनोज कुमार एवं रंजीत कुमार के अलावे सूरज नयन एवं संदीप नयन ने भी यथा सम्भव सहयोग किया। दवा सहयोगी नीरज कुमार (सेल्विस बायोटेक इंडिया) नई दिल्ली के सहयोग से प्राप्त हुआ।