अमर-कुमुद चैरिटेबल ट्रस्ट ने कोरोना महामारी से बचाव के लिये चलाया जागरूकता अभियान
राँची : अमर-कुमुद चैरिटेबल ट्रस्ट ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (covid-19) से बचाव के लिये राँची के अनगड़ा प्रखंड के मंझिला टोली और मासु गांव में 21 अप्रैल को जागरूकता अभियान चलाया। अभियान में रांची विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार सह भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य-सह-राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच के झारखंड व बिहार राज्य के प्रदेश प्रभारी डा०अमर कुमार चौधरी और रांची विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा० कुमुदकला मेहता ने वैश्विक महामारी से बचाव के लिए ग्रामीणों के बीच अपने महत्त्वपूर्ण विचार रखे।
डा० चौधरी ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इस महामारी से बचने का एकमात्र उपाय है समाजिक दूरी बनाना, जब हम सभी सरकार द्वारा बताए गए नियमों का पालन करेंगे तो यह कोरोना वायरस हमारा कुछ भी नहीं बिगड़ पाएगा, हम गांव के लोग मजदूर या किसान वर्ग से आते हैं हमें घर से बाहर काम करना ही पड़ता है, इस स्थिति में भी हमें एक दूसरे से उचित दूरी बनाकर कार्य करना है।
राँची विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के सहायक प्रोफेसर एवं सामाजिक कार्यकर्ता डा. कुमुदकला मेहता ने विशेष कर ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि हम सब पर समाज की अत्यधिक जिम्मेदारी है, बच्चों के साथ-साथ घर के बुजुर्गो का जिम्मा भी हमारे हाथों में है। इसलिए स्वच्छता के साथ-साथ सामाजिक दूरी बनाते हुए दायित्वों का निर्वहन करना होगा। डॉ. मेहता ने समाजिक दूरी को बनाये रखते हुए कहा कि साबुन से बार-बार हाथ धोने, मास्क का प्रयोग करने, शौचालय को स्वच्छ रखने, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने जैसे अच्छे आदतों से हम अपने परिवार और समाज को इस महामारी से बचा सकते हैं। इस जागरूकता अभियान में समाजसेवी सखीचंद महतो, हेसल पंचायत के मुखिया शीला देवी, उपमुखिया साकिर अंसारी, गबेश्वर महतो, अजित महतो, सिताराम महतो, धनंजय महतो, गोपाल महतो, पूर्व सरपंच गोवर्धन महतो, सुरजनरायण महतो, रीता देवी आदि मौजूद थे। ट्रस्ट की ओर से सभी बुजुर्गों को मास्क, साबुन एवं सेनेटाइजर का वितरण भी किया गया।