आज 29 मई का इतिहास

29 मई कई कारणों से इतिहास में प्रमुखता से दर्ज है जिनमें से एडमंड हिलेरी और तेनजिंग नॉर्गे का एवरेस्ट पर पहली बार पहुंचना प्रमुख है.

757: संत पॉल-I ने कैथोलिक पोप के रुप में अपने कार्यकाल की शुरुआत की.

1727: पीटर-II 11 साल की उम्र में रूस का जार बना.

1906: जाने-माने निबंधकार कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर का जन्मदिन.

1987: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की मौत 29 मई को हो गई.

1972: भारतीय सिनेमा में अपनी अलग पहचान रखने वाले पृथ्वीराज कपूर का निधन हो गया.

1953: एडमंड हिलेरी और तेनजिंग नॉर्गे माउंट एवरेस्ट पर पहुंचने वाले पहले व्यक्ति बने.

1970: यूनाइटेड रुस ने अंडरग्राउंड न्यूक्लियर टेस्ट किया.

1985: यूरोपीयन फुटबॉल कप के फाईनल को लेकर हुए दंगों में 39 खेलप्रेमी मरे.

1999: नाइजीरिया में नागरिक सत्ता की स्थापना.

2007:  जापान की रियो मोरी मिस यूनिवर्स 2007 बनीं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *