कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत, सामाजिक दूरी बनाकर करें काम : डीसी
गिरिडीह : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को देखते हुए देशव्यापी लॉकडाउन किया गया है तथा गृह मंत्रालय, भारत सरकार तथा राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन के द्वारा गिरिडीह जिला के बाहर फंसे हुए सभी नागरिकों को बस एवं ट्रेन के माध्यम से उनके गृह जिला लाया जा रहा है। यह बात 13 मई को गिरिडीह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने अपने कार्यालय में कही। उन्होंने कहा कि इसके अलावा ग्रामीण स्तर पर सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत हो चुकी है। यथा मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, डीएमएफटी एससीए द्वारा संचालित कार्य हो। इसका उद्देश्य यह है कि जिला अंतर्गत ही जिले के नागरिकों को रोजगार दिया जा सकें, जिससे लोगों की रोजमर्रा जिंदगी प्रभावित ना हो सके और लोगों को रोजगार मिले। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में विकास का कार्य भी होता रहें। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू किए जाने वाले सभी रोजगारों में यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए सभी कार्यों को किया जाए जिससे कि इस संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके।