के.बी.वीमेन्स कॉलेज, हजारीबाग में 13 जून को राष्ट्रीय बेविनार
हजारीबाग : के.बी.वीमेन्स कॉलेज, हजारीबाग के कामर्स डिपार्टमेंट में 13 जून को भारतीय प्रवासी मजदूरों पर कोविड 19 का प्रभाव विषय पर राष्ट्रीय बेविनार का आयोजन किया जाएगा। इस राष्ट्रीय वेबिनार के आयोजन सचिव एवं के.बी.वीमेन्स कॉलेज हजारीबाग के कॉमर्स डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉ. ब्रह्मदेव त्रिवेदी ने बताया कि इस राष्ट्रीय बेविनार के सम्मानित वक्ता पूर्व कुलपति एवं लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ.एच.के.सिंह, इग्नू के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्ट्डीज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.सुबोध केसरवानी एवं जागरण कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एण्ड कॉमर्स, कानपुर के डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.आर.एन.सिंह होंगे।
आयोजन सचिव ने यह भी बताया कि इस राष्ट्रीय वेबिनार के चेयरमैन महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.(डॉ.) रेखा रानी एवं संयुक्तआयोजक सचिव आईक्यूएसी कोर्डिनेटर डॉ.सरिता झा है। इस राष्ट्रीय वेबिनार में रजिस्ट्रेशन निःशुल्क हैं। कॉमर्स, अर्थशास्त्र, प्रबन्धन, ग्रामीण विकास आदि विषयों का विद्यार्थी, शिक्षक, विषय विशेषज्ञ इस राष्ट्रीय वेबिनार में भाग लेकर ज्ञानवर्धन कर सकते है।