कोरोना : देश में 24 घंटे में 6535 नए मामले के साथ कुल संख्या 1,45,380 हो गई
नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 6,535 नए मामले सामने आए हैं और 146 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,45,380 हो गई है, जिनमें से 80,722 सक्रिय मामले हैं, 60,491 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 4167 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, आज राजस्थान में 76 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
भोपाल में बोट चालकों को लॉकडाउन की वजह से हो रही परेशानी
भोपाल में लॉकडाउन के दौरान बोट चालकों को काफी परेशानी हो रही है। एक बोट चालक दीपक ने बताया कि लॉकडाउन के कारण हम बहुत परेशान हो चुके हैं, जितने रुपए थे सब खत्म हो चुके हैं। अब हम बस इसका खुलने का इंतजार कर रहे हैं। 200-250 का परिवार यहां से चलता है। लॉकडाउन के कारण सब घर पर बैठ गए हैं।
उत्तर प्रदेश में 1219 नमूनों में से 21 के परिणाम पॉजिटिव आए
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGM), लखनऊ के मुताबिक सोमवार को टेस्ट किए गए 1219 नमूनों में से 21 के परिणाम पॉजिटिव आए हैं।
राजस्थान में 76 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 7376 हुई
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, आज सुबह नौ बजे तक राज्य में कोरोना पॉजिटिव के 76 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 7376 हो गई है।
केरल में आज से वीएचएसईऔर एसएसएलसी की परीक्षाएं शुरू
कोरोना लॉकडाउन के बीच केरल में आज से व्यावसायिक उच्च माध्यमिक शिक्षा (वीएचएसई) और सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (एसएसएलसी) की परीक्षाएं फिर से शुरू हुईं। तिरुवनंतपुरम के मनाकौड वीएचएसई स्कूल में परीक्षा देने पहुंचे छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई और उनके हाथ भी सैनिटाइज किए गए।
देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख 45 हजार से ज्यादा हुई
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 6,535 नए मामले सामने आए हैं और 146 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,45,380 हो गई है, जिनमें से 80,722 सक्रिय मामले हैं, 60,491 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 4167 लोगों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर भारी ट्रैफिक
गाजीपुर के पास दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर को फिर से सील किया गया है।
अलीराजपुर के एसडीपीओ धीरज बब्बर ने कहा कि सभी लोगों ने धारा 188 का उल्लंघन किया था जितने लोग शादी में शामिल हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। गांव में शादी थी इसलिए सब लोग शामिल होने के लिए आ गए। पुलिस को सूचना मिलते ही तुरंत मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई की गई।
शादी में भारी संख्या में लोग शामिल हुए, नियमों की उड़ी धज्जियां
मध्यप्रदेश के अलीराजपुर में पटवारी के पद पर काम कर रहे एक व्यक्ति की शादी में सोमवार को भारी संख्या में लोग शामिल हुए। लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर सभी जरूरी दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया। मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की।
दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर सघन चेकिंग
गाजियाबाद जिला प्रशासन द्वारा दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर को सील करने के बाद बॉर्डर पर लंबा जाम लग गया है। पुलिस लोगों के ‘पास’ और ‘पहचान पत्र’ की जांच कर रही है। मीडिया सहित आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वालों को ‘पास’ की आवश्यकता नहीं है, सिर्फ ‘पहचान पत्र’ पर्याप्त है।
चंडीगढ़ में तीन नए मामले सामने आए
स्वास्थ्य विभाग, चंडीगढ़ के मुताबिक, यहां बापू धाम कॉलोनी में कोरोना पॉजिटिव के तीन नए मामले सामने आए हैं। केंद्र शासित प्रदेश में कुल मामलों की संख्या अब 269 हो गई है।
सुबह की सैर के लिए सड़कों पर निकले लोग
दिल्ली में लॉकडाउन 4.0 के दौरान मिली छूट के बाद राजपथ क्षेत्र में साइकलिंग और पैदल सैर के लिए लोग बाहर निकले। भारत के मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
निजी उड़ान सेवा के लिए भी अनुमति दी
नागरिक उड्डयन मंत्रालय (एमओसीए) ने गैर-अनुसूचित और निजी (सामान्य विमानन) ऑपरेटरों (फिक्स्ड-विंग/हेलीकॉप्टर/माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट) को घरेलू हवाई सेवाओं की अनुमति दी है
दिल्ली: एयरपोर्ट पहुंचे यात्री
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 पर यात्रियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ। बता दें कि देश में 25 मई को घरेलू उड़ान सेवा संचालन फिर से शुरू किया गया है।
उत्तराखंड: नेपाल के 1500 नागरिक स्वदेश लौटे
चंपावत के बनबसा में भारत-नेपाल सीमा से नेपाल के लगभग 1500 नागरिक अपने देश लौट गए। चंपावत के एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि नेपाल के यह सभी नागरिक भारत के विभिन्न हिस्सों से यहां पहुंचे थे।
पश्चिम बंगाल: तेंदू पत्ता कारोबारियों को नुकसान
मिदनापुर जिले के जंगलमहल क्षेत्र में आदिवासी समुदाय के लोग, जो तेंदू के पत्तों (बीड़ी बनाने के लिए प्रयुक्त) के कारोबार करते हैं, उनका कहना है कि लॉकडाउन के कारण उनकी आय पर असर पड़ा है।
तेंदू पत्ता के विक्रेता सांता कालंदी ने कहा कि हम जंगल से पत्तियों को इकट्ठा करते हैं और उन्हें बेचते हैं, लेकिन अभी बाजार बंद है। ऐसे में एक वक्त के भोजन की व्यवस्था करने में परेशानी हो रही है।
चंडीगढ़: निजी प्रयोगशाला एकत्र कर रही नमूने
शहर में एक निजी प्रयोगशाला ने नमूना एकत्र केंद्र स्थापित किया है। प्रयोगशाला की प्रमुख डॉक्टर शैलजा गर्ग ने इस संबंध में जानकारी दी।
लद्दाख: पर्यटन से जुड़े कारोबारियों को नुकसान
लेह में दुकानदारों का कहना है कि उन्हें लॉकडाउन के कारण काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। एक दुकानदार ने कहा कि पर्यटकों की संख्या में आई कमी के कारण कारोबार घट गया है। बीते साल तक इस समय काफी संख्या में पर्यटक यहां आते थे।
कर्नाटक: विदेश मंत्री को लिखा पत्र
केंद्रीय मंत्री और कर्नाटक से भाजपा सांसद डीवी सदानंद गौड़ा ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर खाड़ी देशों से मंगलूरू/बंगलूरू के लिए उड़ानों की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है।
कर्नाटक: दूसरे राज्यों से आने वालों के लिए निर्देश
कर्नाटक सरकार ने दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों के लिए जारी एसओपी के तहत कुछ नए निर्देश दिए हैं। इनके अनुसार ऐसे यात्री जिनके पास उनकी यात्रा की तारीख से दो दिन से पहले तक का आईसीएमआर की लैब का कोरोना जांच का प्रमाणपत्र है उन्हें पृथकवास केंद्र में रहने से छूट होगी।
हालांकि, ऐसे यात्रियों को 14 दिन तक घर में ही क्वारंटीन में रहने के लिए कहा गया है। राज्य सरकार के अधिकारी-कर्मचारी, जो प्रदेश में सरकारी काम से आवागमन कर रहे हैं, उन्हें भी क्वारंटीन रहने से छूट दी गई है।
दिल्ली: हर जिले में नोडल अधिकारी की नियुक्ति का निर्देश
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने सभी जिला मजिस्ट्रेट को अपने जिले में एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने का निर्देश दिया है। घरों में क्वारंटीन किए गए लोगों की निगरानी और देखभाल के लिए नोडल अधिकारी को एक समर्पित मोबाइल नंबर जारी करने और अपनी टीम में पर्याप्त संख्या में सदस्य शामिल करने के लिए भी कहा गया है।
राजस्थान सरकार ने दी टैक्सी, ऑटोरिक्शा और तंबाकू उत्पादों की बिक्री की अनुमति
राजस्थान सरकार ने रेड जोन को छोड़कर रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे और अस्पतालों से यात्रा करने के लिए टैक्सी और ऑटोरिक्शा संचालित करने की अनुमति दे दी है। टैक्सी में चालक के साथ दो यात्री और ऑटोरिक्शा में चालक के साथ एक यात्री सफर कर सकता है। इसके साथ ही सरकार ने पान, गुटखा और तम्बाकू को भी बेचने की अनुमति दे दी है। हालांकि इनके सार्वजनिक स्थानों पर उपभोग और थूकने पर प्रतिबंध जारी रखा गया है।