कोविड-19 पीड़ितों के लिए अर्जुन कपूर करेंगे चैरिटी शो

मुंबई ; बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ग्लोबल इवेंट का हिस्सा बनने जा रहे हैं. इवेंट के जरिए कोविड-19 पीड़ितों के लिए फंड इकट्ठा किया जाएगा. इसमें देश-विदेश की करीब 150 मशहूर हस्तियां शिरकत कर रही हैं. चैरिटी शो का कार्यक्रम लाइव आयोजित होगा. कोरोना काल में कई बॉलीवुड हस्तियों के बाद अब बारी है अभिनेता अर्जुन कपूर की. उन्होंने संकट के मारे लोगों के लिए फंडरेजिंग कार्यक्रम में हिस्ला लेने का फैसला किया है. कार्यक्रम से हासिल होनेवाली रकम को कोरोना-19 पीड़ितों पर खर्च किया जाएगा. रिलीफ फंड के लिए होनेवाले कार्यक्रम का नाम रखा गया है OHM Live. आज होनेवाले 24 घंटे के कार्यक्रम में कई दिग्गज हस्तियां शिरकत कर रही हैं. अर्जुन कपूर ने कहा, “बतौर जागरुक नागरिक हम सभी को वैश्विक महामारी के दौर में अपनी थोड़ी भूमिका अदा करनी है. जिससे लोगों की मदद हो सके. वैश्वकि संकट ने विकराल रूप धारण कर लिया है. इससे पूरी दुनिया प्रभावित है. संकट ने हमें यही सिखाया है कि दुनिया के किसी भी कोने में हम रहें आपस में सभी एक दूसरे से  जुड़े हुए हैं.” उन्होंने कहा कि चैरिटी शो का हिस्सा बनने पर खुद को काफी सम्मानित महसूस करते हैं. चैरिटी शो से हासिल होनेवाली रकम ग्लोबल गिफ्ट फाउंडेशन, दुबई केयर्स और फ्रंट पर रहकर काम करनेवालों तक जाएगी. अर्जुन कपूर के साथ  जैसन डेरुलो, दुआ लिपा, मलूमा, निकी जम के अलावा कई अन्य इंटरनेशनल स्टार दिखाई देंगे. इसके अलावा बॉलीवुड कलाकार सोनम कपूर, करण जौहर जैकलीन फर्नांडीस समेत 150 सेलिब्रेटी हिस्सा ले रहे हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *