क्रेडिट लिंक कैपिटल सब्सिडी योजना को ले जागरूकता अभियान
— एमएसएमई विकास संस्थान धनबाद का गिरिडीह में एक दिवसीय कार्यक्रम
— किसी भी उद्योग के तकनीकी आधुनिकीकरण हेतु एक करोड़ रुपये तक के कैपिटल इन्वेस्टमेंट पर 15% की सब्सिडी का है प्रावधान
गिरिडीह : एमएसएमई विकास संस्थान धनबाद ने क्रेडिट लिंक कैपिटल सब्सिडी योजना से संबंधित एक दिवसीय जागरूकता अभियान शनिवार को होटल वृंदावन पैलेस गिरिडीह में आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बैंक ऑफ इंडिया के जिला अग्रणी मैनेजर रविंद्र कुमार सिंह, केनरा बैंक के मैनेजर शशिकांत बरनवाल, एमएसएमई विकास संस्थान धनबाद के सहायक निदेशक प्रभाकर प्रसाद, रांची के एमएसएमई विकास संस्थान से ए के गिरी, गिरिडीह जिला उद्योग केंद्र से अनिल कुमार और जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के निर्मल झुनझुनवाला मंचासीन थे। सभी मंचासीन पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समन्वयक प्रभाकर प्रसाद ने कार्यक्रम का आरंभ करते हुए क्रेडिट लिंक कैपिटल सब्सिडी योजना से संबंधित जानकारी दी। उसके बाद सभी मंचासीन पदाधिकारियों ने क्रेडिट लिंक कैपिटल सब्सिडी योजना से संबंधित अपने-अपने विचार रखे।
इस योजना की विस्तृत जानकारी श्री गिरी और श्री वर्णवाल जी द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से उपस्थित उद्यमियों के बीच प्रस्तुत किया गया। इस स्कीम के अंतर्गत किसी भी उद्योग के तकनीकी आधुनिकीकरण हेतु एक करोड़ रुपये तक के कैपिटल इन्वेस्टमेंट पर 15% की सब्सिडी का प्रावधान है और यह बैंक की सहायता से भारत सरकार की एमएसएमई मंत्रालय द्वारा निर्गत किया जाता है। अगर उद्यमी महिला, अनुसूचित जाति, या अनुसूचित जनजाति से संबंधित है तो 10% के अतिरिक्त सब्सिडी का भी प्रावधान है जो एनएसएसएच के द्वारा दिया जाता है। संचालन एमएसएमई विकास संस्थान धनबाद के सुजीत कुमार ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन अमित कुमार जायसवाल ने किया।