गरीबों की मदद में उतरी सीआईएसएफ
मुश्ताक खान
मुंबई। कोरोना वायरस (COVID-19) के भयंकर नतीजो को देखते हुए सी आई एस एफ के जवानों ने अपनी तरफ से खाद्य सामग्री का वितरण किया। इतना ही नही सी आई एस एफ की आरसी एफ एल इकाई द्वारा तैयार किया गया फेस मास्क का बड़े पैमाने पर वितरण किया गया।
सीआईएसएफ की कमांडेंट रुची आनंद ने बताया की इस बार राहत सामग्री एच पी सी एल और बी पी सी एल परिसर की म्हाडा कॉलोनियों के करीब 200 जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री बांटी गई। उन्होंने बताया कि हमारा यह अभियान लॉक डाउन खुलने तक जारी रहेगा।
कमांडेंट ने बताया कि हमारी चार कंपनिया आर सी एफ एल में तैनात हैं। इस तरह हम हर कंपनी से दो-दो जवानों को क्षेत्र का मुआइना करने के लिए भेजते है।
इसके बाद हमारे जवान तय करते हैं कि हमें कहा के लोगों की मदद करनी है। इसी आधार पर हम जरूरतमंदों को उनकी जरूरत के अनुसार सामग्री मुहैया कराते हैं।
हालांकि कोरोना की रोकथाम के लिए भारत सरकार ने दिशानिर्देश जारी किया है। इस महामारी से राष्ट्र के लोगों को बचाने के लिए, सामाजिक दूरी बनाए रखना आवश्यक है। इस कड़ी में मुंबई के जरूरतमंद नागरिकों की मदद के लिए सीआईएसएफ के जवानों द्वारा हमेशा काम किया जा रहा है। सीआईएसएफ द्वारा झुग्गी में रहने वालो के साथ साथ आस-पास के इलाकों में रहने वाले प्रवासी मजदूरों को खाने की पैकेट वितरित किया जा रहा है।