गांडेय में बूथ एप्प का होगा इस्तेमाल, वोट शाम 5 बजे तक
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त का प्रेस कांफ्रेंस
गिरिडीह : विधानसभा निर्वाचन 2019 के मद्देनजर चतुर्थ चरण के अंतर्गत 16 दिसम्बर को 29 बगोदर, 30 जमुआ, 31 गांडेय, 32 गिरिडीह, 33 डुमरी विधानसभा क्षेत्र मतदान होगा। सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है। 14 दिसंबर को गिरिडीह समाहरणालय सभागार कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से 3 बजे तक मतदान किया जाएगा। जबकि 31 गांडेय विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होना है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा बताया गया कि चतुर्थ चरण के मतदान की तिथि 16 दिसंबर को है। चुनाव को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। आज गिरिडीह जिला अंतर्गत बाकी सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार समाप्ति दिन था। गिरिडीह जिला निर्वाचन के लिए पूरी तरह से तैयार है। सबका सहयोग अवांछित है। प्रेसवार्ता में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि पी 2 के सभी मतदान कर्मी को डिस्पैच कर दिया गया है। सभी मतदान कर्मी को ईवीएम/वीवीपैट एवं मतदान सामग्री के साथ उनके क्लस्टर हेतु रवाना कर दिया गया है। इसके अलावा पी 1 के मतदान कर्मी को कल डिस्पैच किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। पर्याप्त मात्रा में पारा मिलिट्री फोर्स, डीएपी एवं सुरक्षा कर्मी उपलब्ध कराया गया है। साथ ही सर्विलांस भी की जा रही है।
*वोटरों और मतदान केंद्रों की दी गई जानकारी..*
प्रेस वार्ता के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि पांच विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्रों की संख्या 1969 एवं भवनों की संख्या 1463 है। 29 बगोदर, 30 जमुआ, 31 गांडेय, 32 गिरिडीह, 33 डुमरी इन विधानसभा क्षेत्रों में पुरुष मतदाताओं की संख्या 742870 , महिला मतदाता की संख्या 675298 एवं अन्य 24 है। कुल मतदाता की संख्या 1418192 है। इन पांचों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान कर्मियों की संख्या 8664 है। तथा सेक्टर ऑफिसर की संख्या 206 है। 29 बगोदर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 57 सेक्टर ऑफिसर, 30 जमुआ विधानसभा अंतर्गत 44 सेक्टर ऑफिसर, 31 गांडेय विधानसभा अंतर्गत 40 सेक्टर ऑफिसर, 32 गिरिडीह विधानसभा अंतर्गत 41 सेक्टर ऑफिसर एवं 33 डुमरी विधानसभा अंतर्गत 24 सेक्टर ऑफिसर है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि वाहन की आवश्यकता हेतु 29 बगोदर विधानसभा क्षेत्र में 73 वाहन 30 जमुआ में 58 वाहन 31 गांडेय में 89 वाहन 32 गिरिडीह में 54 वाहन एवं 33 डुमरी में 47 वाहन की संख्या है।
इस दौरान उपायुक्त ने बूथ ऐप की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि 31 गांडेय विधानसभा क्षेत्र में बूथ एप का उपयोग किया जाएगा। इसके उपयोग से मतदान का रियल टाइम एनालिसिस संभव है। मतदान कर्मियों को इस एप से काम करने में काफी सहूलियत हो जाएगी। मतदाता अपने टोकन नंबर के हिसाब से अपनी बारी आने पर वोट डाल सकेंगे। सभी बूथों पर बूथ लेबल ऑफिसर के द्वारा मतदाताओं को qr-code युक्त फोटो वोटर्स स्लिप वितरित किया जा चुका है। मतदाता जब इस वोटर्स स्लिप के साथ मतदान केंद्र पर वोट देने जाएंगे। तब वहां पर बीएलओ के द्वारा फोटो वोटर स्लिप के क्यूआर कोड का स्कैन किया जाएगा। इससे मतदाता से संबंधित जानकारियां प्राप्त हो जाएंगी। एवं उन्हें एक क्यू टोकन नंबर उपलब्ध करा दिया जाएगा। मतदाता इसी क्यूटीएन के अनुसार अपनी बारी आने पर वोट डाल सकेंगे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने मतदाताओं से भारी संख्या में वोट करने की अपील की : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने गिरिडीह वासियों से 16 दिसंबर को भारी संख्या में अपने घरों से निकलकर मतदान करने हेतु अपील की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में वोट देना संवैधानिक अधिकार है। इस अधिकार से वंचित ना रहे। खुद भी वोट करें एवं अपने आसपास साथ के पड़ोसियों को भी वोट देने हेतु प्रोत्साहित करें। लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें।