गांवा प्रखण्ड में मतदाता जागरूकता अभियान
गिरिडीह : स्वीप कार्यक्रम के तहत विधानसभा चुनाव 2019 के दौरान गिरिडीह जिला अंतर्गत शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने को लेकर मतदाता जागरूकता का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में आज गांवा प्रखण्ड में मतदाता जागरूकता अभियान में सिग्नेचर कैंपेन, रैली एवं अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान युवा मतदाताओं को मतदान के महत्व को बताया गया। साथ हीं लोकतंत्र में वोट के महत्व को समझते हुए मतदान करने की अपील की गयी।
मौके पर पोस्टर की मदद से मतदाता जागरूकता संदेश मतदाताओं को प्रदान किया गया। इस अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने हेतु आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई गयी।
पम्पलेट व पोस्टर के माध्यम से जागरूकता
इसके साथ ही शपथ ग्रहण के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास करते हुए उन्हें मतदान के दिन अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने तथा आस पास के मतदाताओं को भी चुनाव के महत्व से अवगत कराने हेतु संकल्प लिया। इसके लिए इस कार्यक्रम में भिन्न-भिन्न जगहों पर मतदाताओं के साथ-साथ युवा वर्ग के मतदाता को विशेष रूप से मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया।