गिरिडीह के कई अस्पताल आइसोलेशन के लिए चिन्हित
— उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी ने मीना हॉस्पिटल को COVID 19 हॉस्पिटल के रूप में चिन्हित तथा एएनएम हॉस्टल एवं स्कूल बदडीहा को आइसोलेशन सेंटर के रूप चिन्हित तथा विभिन्न क्वॉरेंटाइन केंद्रों का निरीक्षण किया
— एएनएम हॉस्टल एवं स्कूल बदडीहा तथा मीना COVID-19 हॉस्पिटल, डुमरी में हैल्थ ड्रिल भी किया गया
गिरिडीह : वैश्विक महामारी COVID-19 के बढ़ते प्रसार को देखते हुए देशव्यापी लॉकडाउन किया गया है। इसी कड़ी में आज दिनांक 04-04-20 को एएनएम हॉस्टल एवं स्कूल बदडीहा को आइसोलेशन सेंटर के रूप में चिन्हित एवं मीना अस्पताल को COVID 19 के रूप में चिन्हित किया गया है। एवं हैल्थ ड्रिल भी किया गया है। उक्त दोनों अस्पतालों तथा कस्तूरबा विद्यालय, डुमरी का उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी के द्वारा निरीक्षण किया गया।
एएनएम हॉस्टल एवं स्कूल, बदडीहा आइसोलेशन सेंटर हेतु चिन्हित : इस दौरान उपायुक्त के द्वारा एएनएम हॉस्टल एवं स्कूल बदडीहा में बने आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण किया गया। उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का मुआयना किया गया। तथा अन्य आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की गई। उपायुक्त ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति जांचोंपरांत कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो ऐसे मरीजों को इस आइसोलेशन सेंटर में रखा जाएगा। तथा आइसोलेशन सेंटर में व्यक्तियों के जांच, उपचार हेतु बेड, रख रखाव व अन्य मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली गई। तथा हैल्थ ड्रिल भी किया गया। जिसके तहत कोरोना संक्रमित व्यक्ति है तो उसे किस प्रकार एम्बुलेंस के द्वारा आइसोलेशन वार्ड में लाया जाएगा तथा किस प्रकार चिकित्सा कर्मियों के द्वार सुरक्षा मानकों के साथ उसका इलाज किया जाएगा। इसका ड्रिल भी किया गया। इसके अलावा यह भी निर्णय लिया गया कि आइसोलेशन सेंटर में कार्य करने वाले चिकित्सा कर्मी तथा चिकित्सक पांच दिन ड्यूटी करेंगे एवं पांच दिन के बाद 14 दिन सेल्फ Quaratine में रहेंगे तथा इस दौरान चिकित्सक/चिकित्सा कर्मियों की दूसरी टीम के द्वारा भी पांच दिन कार्य करने के पश्चात वो सेल्फ Quaratine में जाएंगी। इस प्रकार ये रोस्टर चलता रहेगा।
मीना हॉस्पिटल, डुमरी COVID-19 हॉस्पिटल के रूप में चिन्हित : इसके अलावा उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी के द्वारा मीना अस्पताल COVID-19 के रूप में चिन्हित अस्पताल का अवलोकन कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली गई। इसके अलावा उन्होंने बताया कि ऐसे मरीज जो कि ज्यादा गंभीर हालत में होंगे तथा मरीजों को आईसीयू तथा वेंटिलेटर की आवश्यकता होगी, ऐसे मरीजों को आइसोलेशन सेंटर से COVID 19 अस्पताल लाया जाएगा। इस प्रक्रिया का भी ड्रिल किया गया। जिसके तहत कोरोना संक्रमित व्यक्ति है तो उसे किस प्रकार एम्बुलेंस के द्वारा आइसोलेशन सेंटर से कोविड 19 अस्पताल लाया जाएगा तथा किस प्रकार चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मियों के द्वारा सुरक्षा मानकों के साथ उनका इलाज किया जाएगा। इसके अलावा उपायुक्त के द्वारा आईसीयू एवं वेंटिलेटर का भी निरीक्षण किया गया। उपायुक्त ने कहा कि COVID 19 में कार्य करने वाले चिकित्सक/चिकित्सा कर्मी 5 दिन तक कार्य करेंगे एवं 5 दिन के बाद 14 दिन सेल्फ क्वॉरेंटाइन में रहेंगे तथा चिकित्सक/चिकित्सा कर्मियों की दूसरी टीम भी 5 दिन कार्य करने के पश्चात 14 दिन सेल्फ क्वॉरेंटाइन में रहेंगे।
कस्तूरबा विद्यालय, डुमरी क्वॉरेंटाइन का निरीक्षण : इसके अलावा कस्तूरबा विद्यालय, डुमरी का निरीक्षण किया गया। जहां बाहर के राज्यों से आए हुए लोगों को कोरेनटाइन केंद्र में रखा गया था। उपायुक्त के द्वारा कोरेनटाइन केंद्र का जायजा लिया गया तथा उनके भोजन सहित आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का मुआयना किया गया। तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि क्वॉरेंटाइन केंद्र में साफ सफाई के साथ-साथ स्वच्छता पर विशेष ध्यान देंगे।
सभी पुलिस पदाधिकारी/थाना प्रभारी अलर्ट मोड में कार्य करें- पुलिस अधीक्षक.
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि COVID-19 से बचाव एवं रोकथाम हेतु जिला प्रशासन पूरे अलर्ट मोड में कार्य करें। सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए आपसी समन्वय के साथ अपने कार्यों को गति दें। तथा अपने आस पास साफ सफाई का ध्यान रखें।
निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, डुमरी, सिविल सर्जन, गिरिडीह तथा डॉ सिद्धार्थ सन्याल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।