गिरिडीह के तीन मरीज कोरोना पॉजिटिव, झारखण्ड में 160
गिरिडीह : झारखंड में 10 मई को गिरिडीह से 3 और हजारीबाग से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज का पता चला है. इन्हें मिला कर राज्य में कोरोना संक्रमण के 160 मामले हो गये है।
गिरिडीह से मिले 3 मरीजों की रिपोर्ट पीएमसीएच धनबाद से आयी है. पीएमसीएच धनबाद में रविवार को 383 सैंपल की जांच हुई जिसमें से 3 सैंपल पॉजिटिव पाये गये.
एक मरीज हजारीबाग जिले के बरकट्ठा का रहने वाला है. वह बाहर से लौटे प्रवासी मजदूरों में से एक है.