गिरिडीह में दो पीड़ितों ने कोरोना को हराया
— तालियां बजाकर तथा फूल बरसाकर मरीज को किया गया विदा
— कोरोना वॉरियर का सकुशल होना जिले के लिए राहत की खबर: डीसी
गिरिडीह : गिरिडीह जिला अंतर्गत पूर्व के दो कोरोना संक्रमित मरीज जो डुमरी प्रखंड के भंडारो तथा नावासार के रहने वाले हैं, उनकी दूसरी जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। आज 24 मई को उन्हें ए.एन.एम हॉस्टल आइसोलेशन वार्ड, बदडीहा से तालियां बजाकर सम्मानपूर्वक विदा किया गया। जिला प्रशासन द्वारा तालियों की गड़गड़ाहट एवं फूल बरसा कर मरीजों को अस्पताल से विदा किया गया। जिला प्रशासन एवं चिकित्सा कर्मी तथा स्वास्थ्य कर्मी की कड़ी मेहनत की बदौलत आज वो बिल्कुल स्वस्थ हैं। यह जानकारी गिरिडीह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने दी। उन्होंने बताया कि कोरोना वॉरियर का जिला प्रशासन द्वारा मूलभूत सुविधाओं के साथ उचित तरीके से ख्याल रखा गया। इसके अलावा उपायुक्त ने जिले में कार्यरत सभी चिकित्सा कर्मियों स्वास्थ्य कर्मियों, सहिया, सहायिका तथा जिला प्रशासन की टीम को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होंने कहा कि अपनी जान की परवाह किए बिना दिन-रात सेवा भाव को पूर्ण करने के उद्देश्य से पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ निस्वार्थ भाव से आम जनों की सेवा में जुटे हुए चिकित्सा कर्मी एवं स्वास्थ्य कर्मी तथा जिला प्रशासन की टीम ही असली कोरोना योद्धा है।
डीसी ने कहा, कोरोना वॉरियर का सकुशल विदा होना जिले के लिए राहत की खबर: उपायुक्त ने कहा कि सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए जिला प्रशासन की टीम के द्वारा एंबुलेंस के जरिए उनके पैतृक गांव पहुंचा दिया गया है तथा चिकित्सकों के द्वारा निर्देश दिया गया है कि मास्क का उपयोग तथा सामाजिक दूरी का अनुपालन अनिवार्य रूप से करेंगे। उपायुक्त ने उनके स्वास्थ्य के प्रति खुशी जाहिर करते हुए उन्हें शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
सिविल सर्जन ने कोरोना वॉरियर को शुभकामनाएं एवं बधाई दी : सिविल सर्जन अवधेश कुमार सिन्हा ने कहा कोरोना संक्रमित मरीज जो डुमरी प्रखंड के भंडारो तथा नावासार के रहने वाले हैं, उनकी दूसरी जांच रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है तथा मरीज का चेस्ट एक्सरे रिपोर्ट भी बिल्कुल सामान्य है। अब वह बिल्कुल स्वस्थ हैं। यह क्षण हमारे लिए खुशी की बात है। इसके लिए मैं कोविड-19 से डट कर सामना कर रहे हैं चिकित्सा कर्मियों स्वास्थ्य कर्मियों तथा जिला प्रशासन की टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।
कोरोना वॉरियर ने ईश्वर के साथ साथ चिकित्सा कर्मियों स्वास्थ्य कर्मियों तथा जिला प्रशासन की टीम का शुक्रिया अदा किया : अस्पताल से जिंदगी की जंग जीत कर सकुशल वापस लौटे कोरोना वॉरियर ने कहा कि ईश्वर का शुक्रगुजार हूं। उन्होंने बताया कि संक्रमित होने के बावजूद भी उसने हमेशा सकारात्मक सोच रखी उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ने में आत्मविश्वास ने काफी मदद की। अस्पताल में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध थीं तथा चिकित्सा कर्मियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा काफी सेवा किया गया। इसके लिए मैं तहे दिल से जिला प्रशासन, चिकित्सा कर्मी तथा स्वास्थ्य कर्मियों का शुक्रगुजार हूं। उन्होंने कहा कि इस संक्रमण से बचाव के लिए सबसे जरूरी है अपने घरों में रहना। तभी आपको कोरोना जैसी भयानक संक्रमण से बच सकते हैं।