जनता की सेवा में उतरे झारखंड के अधिकारी और जेईएस

मुश्ताक खान

मुंबई। कोरोना वायरस के विस्फोटक नतीजों ने देश सहित पूरी दुनियां के लोगों को हिलाकर रख दिया है। ख़ौफ के साये में जी रहे लोगों को लॉक डाउन की वजह से घरों में बंद रहना पड़ता है। इससे खाने पीने के साथ -साथ अन्य कई संकट पैदा हो रहे हैं। इसे देखते हुए आई आर एस अधिकारी और झारखंडी एकता संघ के आकाश जैन द्वारा विभिन्न संस्थानों के जरिये जरूरतमंदों की हर संभव सहायता की जा रही है।

पश्चिम बंगाल के कोलकाता इंस्फोर्समेंट डायरेक्टर आकाश जैन झारखंड, हजारीबाग के संपन्न परिवार से हैं। इससे पहले जैन बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिये कई बार अपना वेतन दे चुके हैं।

कोरोना वायरस की महामारी से पूरी दुनिया मे भयंकर तबाही हो रही है। भयंकर वायरस की वजह से हर पल मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है।

इसके बावजूद धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं द्वारा देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे लोगों की हर संभव सहायता की जा रही है। इनमें झारखंडी एकता संघ (जेईएस ) द्वारा राज्य सहित देश में जहाँ-तहां फंसे लोगों को राहत पहुुंचायी जा रही है। राहत कार्यों में जेईएस के अध्यक्ष असलम अंसारी, आकाश जैन, प्रशांत सिन्हा आदि की देख-रेख में मुंबई सहित महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली और झारखंड राज्य में विभिन्न परेशानियों से जूझ रहे जेईएस के सदस्यों के अलावा अन्य लोगों की सहायता की जा रही है।

बता दें की झारखंड के लोगों द्वारा मुंबई में झारखंडी एकता संघ की स्थापना की गई थी। स्थापना के बाद से जे ई एस लगातार लोगों की मदद करती आ रही है।
मौजूदा कोविड-19 की भयंकर महामारी के दौरान भी जेईएस के सदस्य अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहे है।

प्रशांत सिन्हा ने बताया कोविड-19 कि वजह से परेशान देश के हर नागरिक की मदद की जाएगी। वहीं आकाश जैन का कहना है कि केंद्र और राज्य सरकारें देशवासियों को हर संभव मदद कर रहीं हैं, और आगे भी करती रहेंगी। उन्होंने कहा कि हमारे देश के मुखिया नरेंद्र मोदी कोविड -19की लड़ाई में कूद पड़े हैं, और हम उनके साथ है ऐसे में इस जंग हमारी जीत होगी।

जेईएस के अध्यक्ष असलम अंसारी ने सभी देशवासियों से अपील की है की लॉक डाउन के दौरान सरकारी आदेशों का पालन करें और अपनी सुरक्षा के मद्देनजर घर से बिना किसी काम बाहर न निकलें।

बता दें कि जेईएस के सहयोग से अब तक करीब 4 हजार लोगों को मदद पहुंचाई जा चुकी है और यह प्रयास आगे भी जारी है। जेईएस के सदस्यों द्वारा देश के अलग-अलग हिस्सों में फांसे लोगों के घरों तक खाद्य सामग्री पहुंचाई है। जेईएस के इन कार्यों में झारखंड के अधिकारियों का सहयोग है,  जो इन दिनों देश के अलग अलग राज्यों में तैनात हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *