जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़, पांच शहीद
इंडियन माइंड डेस्क : 3 मई को भारत के लिए एक दुख की खबर आई। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा ज़िले के हंदवाड़ा में चरमपंथियों के साथ भारतीय सेना की मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ में सेना के दो अधिकारियों समेत आर्मी और जम्मू-कश्मीर पुलिस के पांच जवान शहीद हो गए, जिसमें सुरक्षाबलों में आर्मी के एक कर्नल और एक मेजर हैं। शहीदों में 21 राष्ट्रीय राइफल के कमांडिंग आर्मी ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज, एक लांस नायक और एक राइलफल मैन के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस के सब इंस्पेक्टर शकील क़ाज़ी शामिल हैं। मुठभेड़ में दो चरमपंथी भी मारे गए हैं। मुठभेड़ शनिवार शाम में 3:30 बजे शुरू हुई थी.