जानें क्या है आत्मनिर्भर भारत अभियान

कोरोना वायरस के कारण पूरे देश के लॉक डाउन की स्थिति चल रही है जिसका सबसे ज्यादा बुरा असर देश के सुक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्योगों,  श्रमिकों, मजदूरों और किसानो पर पड़ रहा है. इन सभी नागरिको को लाभ पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री  ने देश के सुक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्योगों, श्रमिकों, मजदूरों और किसानो को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आर्थिक पैकेज का ऐलान कर दिया. इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा चुने गए इन सभी लाभार्थियों को सबसे बड़ी सहायता राशि आर्थिक पैकेज के रूप प्रदान की जाएगी. केंद्र सरकार की इस मदद से भारत देश एक नई ऊचाई की तरफ जायेगा.

आपदा को अवसर में बदलने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 12 मई 2020 को राष्ट्र को संबोधित करते हुए एक राहत पैकेज, आत्मनिर्भर भारत अभियान की शुरुआत की है कोविड-19 महामारी संकट से लड़ने में आत्मनिर्भर भारत अभियान (Aatm Nirbhar Yojana)  निश्चित रूप से एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और एक आधुनिक भारत की पहचान बनेगा | पीएम मोदी राहत पैकेज जोकि आत्मनिर्भर भारत अभियान है के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा 20 लाख करोड़ रुपए जो देश की जीडीपी का लगभग 10% है घोषित किया है |

इस योजना अथवा अभियान का उद्देश्य 130 करोड़ भारतवासियों को आत्मनिर्भर बनाना है ताकि देश का हर नागरिक संकट की इस घड़ी में कदम से कदम मिलाकर चल सके और कोविड-19 की महामारी को हराने में अपना योगदान दे सके| प्यारे देशवासियों एक समृद्ध और संपन्न भारत के निर्माण में आत्मनिर्भर भारत अभियान निश्चित ही महत्वपूर्ण योगदान देगा प्रधानमंत्री आर्थिक राहत पैकेज में सभी सेक्टरों की दक्षता बढ़ेगी और गुणवत्ता भी सुनिश्चित होगी | इस योजना के ज़रिये देश की अर्थ व्यवस्था को 20 लाख करोड़ रूपये का संबल मिलेगा.

 

एमएसएमई के तहत की गई 16-घोषणाएं

कोविड-19 ने देश और देश दुनिया के सामने बहुत से संकट खड़े किए हैं और चुनौती के समय में देश को अग्रसारित करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा सूक्ष्म लघु मध्यम वर्गीय गृह उद्योग (MSMEs)के लिए निम्नलिखित 16 घोषणाएं की है क्या आप जानते हैं एमएसएमई जोकि 12 हजार करोड़ से ज्यादा लोगों को रोजगार उपलब्ध कराता है देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है आइए जानते हैं सरकार द्वारा कौन सी घोषणाएं की गई है

  • Rupee 3 lakh Crore Collateral free automatic loan for business including MSMEs
  • MSMEs सहित व्यापार के लिए रुपये 3 लाख करोड़ संपार्श्विक नि: शुल्क स्वचालित ऋण
  • Rupee 20000 Crore subordinate debt for MSMEs
  • MSMEs के लिए रु। 20000 करोड़ अधीनस्थ ऋण
  • Rupees 50000 crore equity infusion through MSMEs fund of funds
  • MSMEs के फंड के माध्यम से रुपए 50000 karod इक्विटी इन्फ्यूशन
  • MSMEs की नई परिभाषा
  • New Definition Of MSMEs
  • Global Tender For to be disallowed upto rs 200 crores
  •  ग्लोबल टेंडर 200 करोड़ रुपये तक का है
  • Other Interventions For MSMEs
  • एसएमई के लिए अन्य हस्तक्षेप
  • Rs 2500 Crore EPF Support For Business and Workers For 3 More Months
  • 3 और महीनों के लिए व्यापार और श्रमिकों के लिए 2500 करोड़ रुपये का ईपीएफ समर्थन
  • EPF Contribution reduced for business and workers for 3 months
  • ईपीएफ अंशदान 3 महीने के लिए व्यापार और श्रमिकों के लिए कम हो गया
  • Rs 30000 Crore Liquidity facility for NBFCS/HCs/MFIs
  • एनबीएफसीएस / एचसी / एमएफआई के लिए 30000 करोड़ रुपये की तरलता सुविधा
  • Rs 45000 Cr Partial Credit Guarantee Scheme For NBFC
  • एनबीएफसी के लिए 45000 करोड़ रुपये की आंशिक क्रेडिट गारंटी योजना
  • Rs 90000 Crore Liquidity injection for DISCOMs
  • DISCOM के लिए 90000 करोड़ रुपये की तरलता इंजेक्शन
  • Relief to Contractors
  • ठेकेदारों को राहत
  • Extension of registration and completion date of real estate projects under RERA
  • RERA के तहत रियल एस्टेट परियोजनाओं के पंजीकरण और पूर्णता तिथि का विस्तार
  • Rs 50000 cr Liquidity through TDs/TCS reduction
  • टीडीएस / टीसीएस कटौती के माध्यम से 50000 करोड़ रुपये की तरलता
  • Other Tax Measures
  • अन्य कर उपाय

गरीबों श्रमिकों और किसानों के लिए की गई मुख्य घोषणा

14 मई 2020 को आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत मुख्यतः गरीब श्रमिक और किसानों के लिए घोषणा की गई है जो कि निम्न प्रकार हैं आइए जानते हैं आज क्या-क्या खास घोषणाएं की गई हैं.

  • Direct Support to Farmers and Rural Economy Provided Post COVID-19
  • किसानों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को प्रत्यक्ष सहायता प्रदान की पोस्ट COVID-19
  • Support for migrant and urban poor during the last 2 months
  • पिछले 2 महीनों के दौरान प्रवासी और शहरी गरीबों के लिए सहायता
  • MGNREGS Support to returning Migrants
  • प्रवासियों को वापस करने के लिए MGNREGS सहायता
  • Changes in Labour code- Benefits for workers
  • श्रम संहिता में बदलाव- श्रमिकों के लिए लाभ
  • Free food supply to migrants for 2 months
  • 2 महीने के लिए प्रवासियों को मुफ्त भोजन की आपूर्ति
  • Technology system to be used enabling migrants to access public distribution system from any fair price shop in India by march 2021- One Nation One Ration Card
  • 2021- वन नेशन वन राशन कार्ड द्वारा भारत में किसी भी उचित मूल्य की दुकान से सार्वजनिक वितरण प्रणाली का उपयोग करने के लिए प्रवासियों को सक्षम करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली प्रौद्योगिकी प्रणाली
  • Affordable rental housing complexes (ARCH) for Migrant Workers/ urban Poor
  • प्रवासी श्रमिकों / शहरी गरीबों के लिए किफायती किराये के आवास परिसर (ARCH)
  • Rs 1500 Crore Interest subvention for Mudra Shishu Loans
  • मुद्रा शिशु ऋण के लिए 1500 करोड़ रु
  • Rs 5000 Crore Special Credit Facility for Street Vendors
  • स्ट्रीट वेंडर्स के लिए 5000 करोड़ रुपये की विशेष क्रेडिट सुविधा
  • Rs 70000 crore to boost the housing sector and middle-income group through the extension of CLSS
  • सीएलएसएस के विस्तार के माध्यम से आवास क्षेत्र और मध्यम आय वर्ग को बढ़ावा देने के लिए 70000 करोड़ रु
  • Rs 6000 Crore employment push using CAMPA funds
  • CAMPA फंड का उपयोग कर 6000 करोड़ रोजगार धक्का
  • Rs 30000 crore additional emergency working capital funding for farmers through NABARD
  • नाबार्ड के माध्यम से किसानों के लिए 30000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आपातकालीन कार्यशील पूंजीगत निधि
  • Rs 2 Lakh concessional credit to boost 2.5 crore farmers through Kisan Credit Card
  • किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 2.5 करोड़ किसानों को बढ़ावा देने के लिए 2 लाख रु

  • किसानों की आय दोगुनी करने के लिए की गई 11-घोषणाएं

    आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा देश के किसानों की आय को दोगुना करने के लिए मुख्यत आज्ञा रह प्रकार की घोषणा की गई है यह घोषणाएं क्रोनो वायरस कोविड-19 की आपदा के मद्देनजर किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए की गई है

    • Rs 11 Lakh Crore Fund For the Establishment of Agriculture Infrastructure
    • कृषि अवसंरचना की स्थापना के लिए 11 लाख करोड़ रुपये का कोष
    • A New Scheme Worth Rs 10000 Crore aimed at a formalisation of micro food enterprises
    • सूक्ष्म खाद्य उद्यमों के एक औपचारिककरण के उद्देश्य से एक नई योजना के लायक रु। 10000 करोड़
    • Allocated Rs 2000 Crore For Fisherman under the Pradhan Mantri Matstya Sampada Yojana
    • प्रधान मंत्री मातृ संपदा योजना के तहत मछुआरों के लिए 2000 करोड़ रुपये आवंटित
    • Rs 15000 Crore For Developing animal husbandry infrastructure will be setup
    • पशुपालन के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 15000 करोड़ रुपये का सेटअप किया जाएगा
    • Central Government will allocate Rs 4000 crore for herbal cultivation
    • केंद्र सरकार हर्बल खेती के लिए 4000 करोड़ रुपये आवंटित करेगी
    • For beekeeping initiatives Rs 500 crore has been set aside
    • मधुमक्खी पालन की पहल के लिए 500 करोड़ रुपये अलग रखे गए हैं
    • Operation Green will be expanded to cover all fruits and vegetables for Rs 500 crore
    • 500 करोड़ रुपये के सभी फलों और सब्जियों को कवर करने के लिए ऑपरेशन ग्रीन का विस्तार किया जाएगा
    • Amendments will be brought to the essential food like cereals, edible oil, oil seeds, pulses, onion and potatoes
    • अनाज, खाद्य तेल, तिलहन, दालें, प्याज और आलू जैसे आवश्यक भोजन में संशोधन लाया जाएगा
    • Agriculture marketing reforms will be implemented through a new law that will remove barriers to interstate trade
    • कृषि विपणन सुधारों को एक नए कानून के माध्यम से लागू किया जाएगा जो अंतरराज्यीय व्यापार के लिए बाधाओं को दूर करेगा
    • The farmer will be given price and quality assurance through facilitative agriculture produce
    • किसान को सुविधात्मक कृषि उपज के माध्यम से मूल्य और गुणवत्ता आश्वासन दिया जाएगा

  • चौथा और पाँचवाँ ट्रान्च

    • ज्यादातर संरचनात्मक सुधारों से जुड़ा था, कुल मिलाकर crore 48,100 करोड़ था
    • वायबिलिटी गैप फंडिंग ₹ 8,100 करोड़
    • अतिरिक्त MGNREGS 40,000 करोड़

PM Modi आत्म निर्भर योजना

भारत निरंतर ही बहुत ही बड़ी बड़ी जानलेवा बीमारियों जैसे टीवी पोलियो कुपोषण जैसी बीमारी से लड़ता आया है पूर्व की भांति इस बार भी हमारा संकल्प कोरोनावायरस आपदा कोविड-19 को हराना है और विश्व कल्याण में पुनः अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाना है | किसी भी देश के विकास में और उसे आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यतः 5 चीजों की आवश्यकता होती है

  • अर्थव्यवस्था  (Economy)
  • आधारिक संरचना (better Infrastructure)
  • प्रणाली (System)
  • जनसांख्यिकी (Demography)
  • मांग और आपूर्ति (Dempand & Supply Chain)

आत्मनिर्भर भारत अभियान नई अपडेट

इस अभियान के अंतर्गत देश की जा महिलाये उज्ज्वला योजना के तहत फ्री सिलेंडर का लाभ प्राप्त कर रही है उन महिलाओ से पेट्रोलियम और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बात की |देश के लॉक डाउन के चलते केंद्र सरकार ने 6 करोड़ 28 हजार उज्ज्वला सिलेंडर बांटे हैं. 8432 करोड़ की राशि हितग्राहियों के खाते में सीधे डाली गई है | उज्ज्वला योजना के तहत लाभ प्राप्त कर रही महिलाओ को अब लोकल प्रोडक्ट्स की ब्रांड एंबेसडर बनाया जायेगा |मोदी सरकार देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए स्वदेशी पर जोर दे रही है, इसलिए देश में ही बने उत्पादों के लिए बड़े पैमाने पर माहौल तैयार किया जा रहा है | इस कॉन्फ्रेंस बैठक के दौरान उज्ज्वला स्कीम का फायदा लेने वाली महिलाओं के जागरूकता अभियान को भी सराहा गया |

आत्मनिर्भर भारत अभियान के संकल्प

  • कोरोनावायरस संकट का सामना करते हुए नए संकल्प के साथ देश को विकास के नए दौर में ले जाने के लिए देश के विभिन्न वर्गों को एक साथ जोड़ा जाएगा और देश को विकास यात्रा की एक नई गति प्रदान की जाएगी
  • इस अभियान के अंतर्गत देश के मजदूर श्रमिक किसान लघु उद्योग कुटीर उद्योग मध्यमवर्गीय उद्योग सभी पर विशेष ध्यान अथवा बल दिया जाएगा यह पैकेज इन सभी उद्योगों को 20 लाख करोड़ की सहायता प्रदान करेगा जो कि भारत के एक गरीब नागरिक की आजीविका का साधन है
  • यह पीएम मोदी राहत पैकेज देश के उत्तरी श्रमिक व्यक्ति के लिए है जो हर स्थिति में देशवासियों के लिए परीक्षण करता है और देश को बुलंदी की ओर अग्रसर करता है

आत्मनिर्भर भारत अभियान के लाभार्थी

  • देश का गरीब नागरिक
  • श्रमिक
  • प्रवासी मजदूर
  • पशुपालक
  • मछुआरे
  • किसान
  • संगठित क्षेत्र व असंगठित क्षेत्र के व्यक्ति
  • काश्तकार
  • कुटीर उद्योग
  • लघु उद्योग
  • मध्यमवर्गीय उद्योग

PM Modi राहत पैकेज के लाभ

  • 10 करोड़ मजदूरों को लाभ होगा
  • MSME से जुड़े 11 करोड़ कर्मचारियों को फायदा
  • इंडस्ट्री से जुड़े 3.8 करोड़ लोगों को लाभ पहुंचेगा
  •  टेक्सटाइल इंडस्ट्री से जुड़े 4.5 करोड़ कर्मचारियों को लाभ पहुंचेगा |
  • ये आर्थिक पैकेज हमारे कुटीर उद्योग, गृह उद्योग, हमारे लघु-मंझोले उद्योग, हमारे MSME के लिए है, जो करोड़ों लोगों की आजीविका का साधन है |
  • इस आर्थिक पैकेज से गरीब मजदूरों, कर्मचारियों के साथ ही होटल तथा टेक्सटाइल जैसी इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को फायदा होगा।

आत्मनिर्भर भारत अभियान राहत पैकेज के अंतर्गत महत्वपूर्ण क्षेत्र

  • कृषि प्रणाली (Reformation Of Agricultural Supply Chain & System)
  • सरल और स्पष्ट नियम कानून (Rational Tax System)
  • उत्तम आधारिक संरचना (Reformation Of Infrastructure)
  • समर्थ और संकल्पित मानवाधिकार ( Capable Human Resources)
  • बेहतर वित्तीय सेवा (A Good Financial System)
  • नए व्यवसाय को प्रेरित करना (To Motivate New Business)
  • निवेश को प्रेरित करना (Provide Good Investment Opportunities)
  • मेक इन इंडिया (Make In India Mission)

अभियान का निष्कर्ष

आत्मनिर्भरता आत्मबल और आत्मविश्वास से ही संभव है आइए हम मिलकर देश के विकास में योगदान दें और वैश्विक आपूर्ति चयन में अपनी भूमिका निभाएं प्यारे देशवासियों आज भारत के सामने एक बहुत बड़ी चुनौती इस आपदा के रूप में खड़ी है भारत की संस्कृति और भारत के संस्कार हमें संसार के सुख सहयोग और शांति की चिंता सिखाती है आइए मिलकर अपनी पूरी संकल्प शक्ति के साथ इस महामारी का सामना करें और भारत को विकास की दिशा में अग्रसर करने के लिए योगदान दें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *