जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने किया वाहन कोषांग का निरीक्षण
गिरिडीह : आसन्न विधानसभा निर्वाचन 2019 के सफल संचालन हेतु आज दिनांक 15.11.19 को 28- धनवार विधानसभा क्षेत्र के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के द्वारा वाहन कोषांग का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी को कहा कि 28- धनवार विधानसभा निर्वाचन हेतु 65 वाहन का आकलन कर लेंगे। सेक्टर वार वाहन का योजना बना लेंगे। साथ ही सेक्टर में कर्मियों के अनुरूप वाहनों का अधियाचना सुनिश्चित करेंगे। सेक्टर वार, क्लस्टर वार मतदान केंद्रों हेतु वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित करना। प्रखंड स्तर पर पीडब्ल्यूडी एवं 80 वर्ष के ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों के लिए वोटर्स के लिए वाहन की व्यवस्था प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा की जाएगी। उपायुक्त ने स्कूल बस को भी अधियाचना करने का निर्देश दिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी/जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वाहन कोषांग का माइक्रो प्लांनिंग तैयार कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे। मतदान कर्मियो हेतु प्रत्येक प्रखंड में दो- दो बस की व्यवस्था सुनिश्चित करना। इसके अलावा उपायुक्त के द्वारा लॉग बुक के नमूना को देखा गया।