जिला प्रशासन ने सुदूरवर्ती क्षेत्रों में डोर-टू-डोर किया खाद्य सामग्रियों का वितरण

गिरिडीह : कोरोना वायरस (COVID-19) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देशव्यापी लॉकडाउन किया गया है तथा गिरिडीह जिले में धारा 144 लागू किया गया है। लॉकडाउन की अवधि में बाहर से आ रहे या जिले के गरीब व असहाय परिवार को भूखा पेट न रहना पड़े, इसे लेकर जिला प्रशासन कटिबद्ध है। लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन द्वारा जिलेवासियों व जरूरतमंदो तक पहुंचकर खाना या खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है। किसी भी व्यक्ति को खाने से संबंधित समस्या न हो, इसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सजग है। इसी कड़ी में आज 13 मई को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने पीरटांड़ प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों के बीच सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए खाद्य सामग्री यथा चावल, दाल, तेल, आटा, आलू, प्याज, साबुन, सत्तू, चना व अन्य खाद्य सामग्रियों का वितरण किया। जिले के सभी गरीबों असहाय व्यक्तियों के लिए जिला प्रशासन द्वारा तत्परता से उनके खाने का प्रबंध किया जा रहा है। जिला प्रशासन के सफल प्रयासों से हर क्षेत्र के जरूरतमंदों को लाभान्वित किया जा रहा है। खाद्य सामग्रियों के वितरण के दौरान लोगों के बीच सामाजिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है। सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए तथा मास्क का उपयोग करते हुए गरीबों व जरूरतमंदों के बीच अंकुक्कड, सूखा खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।

– जिले का कोई भी व्यक्ति भूखा न रहें, इसे लेकर जिला प्रशासन सजग : डीसी

उपायुक्त ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम हेतु जिला प्रशासन के द्वारा कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। जिला प्रशासन के द्वारा जिले के हर गरीबों असहाय परिवारों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है तथा खाद्य सामग्री की आपूर्ति भी की जा रही है। साथ ही विशेष रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन भी कराया जा रहा है। साथ ही आपदा की परिस्थिति में जिला प्रशासन, गिरिडीह द्वारा सभी जिले वासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *