झारखण्ड में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के केस, 290 हो गयी मरीजों की संख्या
रांची : झारखण्ड में बुधवार 20 मई की रात 11 बजे तक कोरोना मरीजों की संख्या 290 हो गयी। बुधवार को अभी तक के सबसे अधिक 42 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले।इनमें 18 गढ़वा, 6 हजारीबाग, 5 कोडरमा, 9 जमशेदपुर, 2 गिरिडीह, 1 सरायकेला और 1 गुमला के मरीज शामिल हैं. बुधवार को कोरोना पॉजिटिव मरीज प्रवासी मजदूर हैं. जमशेदपुर के 5 संक्रमितों में से 3 दिल्ली से लौटे हैं. ये सभी गोविंदपुर के रहनेवाले हैं. इसके अलावा दो एमजीएम के क्वारंटाइन सेंटर में थे. इनमें एक मुंबई से लौटा था और एक व्यक्ति की बेंगलुरु की ट्रैवल हिस्ट्री है.
गिरिडीह के दोनों संक्रमित जमुआ प्रखंड के चनमानो गांव के रहनेवाले हैं. दोनों सूरत से लौटे हैं। गुमला के मरीज की उम्र 19 साल है.
झारखंड में मंगलवार को 9 जिलों से कुल 16 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. इनमें 6 हजारीबाग जिले के व 3 कोडरमा जिले के, जबकि एक-एक मरीज रांची, रामगढ़, जमशेदपुर, सरायकेला-खरसावां, लोहरदगा, सिमडेगा व गुमला जिले के थे.