झारखण्ड में पुरुषों से ज्यादा महिलाएं हो रही है स्वस्थ
रांची : झारखंड में अबतक कोरोना वायरस के कुल 522 मामले सामने आये हैं, जिनमें से 301 एक्टिव केस हैं, 216 स्वस्थ हो चुके हैं और पांच लोगों की अबतक कोरोना के संक्रमण से मौत हुई है. कोरोना वायरस के बारे में यह कहा जाता रहा है कि इसका संक्रमण महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों में ज्यादा है, तो झारखंड में यह बात सच मालूम होती है, क्योंकि यहां कुल 522 केसों में से सिर्फ 82 महिलाएं हैं और 440 पुरुष हैं. यानी कुल केस का लगभग 16 प्रतिशत महिलाएं हैं.
वहीं बात अगर स्वस्थ होकर घर गये लोगों की करें तो कुल 216 लोगों में से कुल 168 पुरुष हैं, जबकि 48 महिला है. यानी कुल स्वस्थ हुए लोगों में 22 प्रतिशत महिलाएं हैं. अबतक कुल संक्रमित महिलाओं में से लगभग 59 प्रतिशत घर स्वस्थ होकर जा चुकी हैं. ऐसे में झारखंडी महिलाओं के लिए यह आंकड़ा सुखद है.