डीसी व एसपी ने किया गांडेय प्रखंड के करीपहरी तथा राताबहियार गांव का निरीक्षण
– माइक से ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है तथा गांवों को किया जा रहा सैनिटाइज
गिरिडीह : विगत दिनों में गांडेय प्रखंड के करीपहरी में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के पश्चात सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरे गांव को सील कर नो एंट्री जोन घोषित कर दिया गया है। इसी आलोक में आज 15 मई को उपायुक्त द्वारा संक्रमित मरीज के गांव का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया। एहतियात के तौर पर गांव को चारों तरफ से बैरिकेडिंग की गयी है। जिसका उपायुक्त द्वारा मुआयना किया गया। साथ ही जिला प्रशासन के द्वारा पूरे गांव में साफ सफाई, ब्लीचिंग व सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। ताकि संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके। इसके साथ ही जिला प्रशासन के द्वारा माइकिंग के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त के द्वारा प्रतिनियुक्त स्वास्थ्य विभाग की टीम दंडाधिकारी व पुलिस कर्मियों को सावधानी एवं सामाजिक दूरी बनाकर काम करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा उपायुक्त ने ग्रामीणों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है या नहीं इसका भी जायजा लिया गया। तथा लोगों से अपील की गई कि सभी अपने घरों में रहे। सामाजिक दूरी का अनुपालन करें। तथा जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन करें।