डुमरी के भंडारो, ससारखो व जमुआ के चनमनो गांव सील, आवागमन पर रोक
— डुमरी प्रखंड के भंडारो में दो तथा ससारखों में एक तथा जमुआ प्रखंड के चनमनो में एक कुल चार कोरोना मरीज की पुष्टि, 13 मई को ही पाए गये थे कोरोना पॉजिटिव
— उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने उक्त तीनों गांवों का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया
— जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित गांवों में ब्लीचिंग का छिड़काव, सैनिटाइजेशन तथा फ्युमिगेशन का कार्य किया जा रहा है
गिरिडीह : गिरिडीह जिला के डुमरी प्रखंड के भंडारो में दो तथा ससारखो में एक तथा जमुआ प्रखंड के चनमनो में एक कुल चार कोरोना मरीजों की पुष्टि की गई है। इसके अलावा जिले अब तक कुल कोरोना मरीजों की संख्या 9 है। कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की जानकारी के पश्चात व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए एएनएम ट्रेनिंग स्कूल बदडीहा में शिफ्ट किया गया है। यह जानकारी उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने दी। उन्होंने बताया कि वे पहले से ही होम क्वारनटाइन में रह रहे थे। कोरोना से संक्रमित पाए जाने वाले व्यक्तियों एवं सगे संबंधियों से जुड़ी जानकारी और ट्रेसिंग प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही है। इसके अलावा किसी के भी आने जाने पर संपूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी गई है। साथ ही इससे जुड़ने वाले सभी मार्गों को पूरी तरह से बंद करते हुए प्रत्येक मार्ग पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गई है।
– तीनों गांव का उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने लिया जायजा : उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक के द्वारा उक्त तीनों गांव का निरीक्षण कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया गया। इसके अलावा एहतियात के तौर पर उक्त तीनों गांव के चारों तरफ बैरिकेडिंग की जा रही है ताकि गांव के अंदर रह रहे बाकी लोग स्ट्रिक्ट होम क्वॉरेंटाइन में रहें। वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरे गांव को सील कर दिया गया है। इसके साथ ही चिन्हित सभी गांव में लगातार साफ-सफाई, ब्लीचिंग व सैनिटाइजेशन का कार्य प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग व प्रखंड स्तर की टीम द्वारा लगातार माइकिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि कोई भी ग्रामीण घबराए नहीं बल्कि सावधानी बरते और सतर्क रहें। इसके साथ ही निरीक्षण के क्रम में उन्होंने प्रतिनियुक्त स्वास्थ्य विभाग की टीम, दंडाधिकारी व पुलिस कर्मियों को सतर्कता व सावधानी बरतने का आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।
– घर-घर पहुंचायी जाएगी भोजन व राशन की सामग्री : निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि ग्रामीणों की सुरक्षा व सुविधा को देखते हुए गांव को पूरी तरह सील किया गया है। ऐसी परिस्थिति में किसी को भी भोजन या खाद्य सामग्री की किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो, इसके लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। जिला प्रशासन की टीम द्वारा घर-घर राशन सामग्री पहुंचायी जाएगी। इसके अलावा निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घरों में रहने के साथ ही सामाजिक दूरी का अनुपालन करें तथा अति आवश्यक कार्य होने के पश्चात ही अपने घरों से बाहर निकले। जब भी घर से बाहर निकले मास्क का उपयोग अवश्य करें तथा जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करें।
– उपायुक्त ने किया बिरनी प्रखंड के गरायडीह का निरीक्षण : इसके अलावा उपायुक्त द्वारा बिरनी प्रखंड के संक्रमित मरीजों के गांव गरायडीह तथा केन्दुआटांड़ का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया तथा सभी लोगों से अपील किया कि अपने घरों में रहें। सामाजिक दूरी का अक्षरश: अनुपालन करें। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करें।