डोमाहाता के लोगों की समस्याओं का होगा समाधान- उपेंद्र शर्मा

हथुआ। लॉक डाउन के दौरान सरकारी सुविधाओं से वंचित डोमाहाता के नागरिको के सहयोग में उतरी स्थानीय मुखिया गुड़िया देवी। कोविड -19 की वजह से लगे लॉक डाउन में बड़ी संख्या में मजदूर वर्ग और किसानों के सामने खाने पिने की समस्यायें उत्पन्न हो गई हैं। इसे देखते हुए हथुआ की मुखिया गुड़िया देवी के प्रतिनिधि उपेन्द्र कुमार शर्मा ने डोमाहाता के लोगों से मुलाकात की। इस मुलाकात में शोसल डिस्टेंसिग का पूरा ख्याल रखा गया था।
मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र शर्मा ने डोमाहाता के लोगों की बातें सुनी और आश्वासन दिया कि जिनके पास राशन कार्ड नहीं है , उनका राशनकार्ड बनवाया जाएगा। इसके अलावा अब तक जिन्हें जनवितरण द्वारा राशन नही मिल रहा है उन्हें भी राशन दिलाने की हर संभव कोशिश की जाएगी। उनके कहने पर डोमाहाता के करीब 45 लोगों ने राशनकार्ड के लिए फार्म भरा है। शर्मा के द्वारा की गई पहल से यहां के लोगों की उम्मीदें बढ़ गई है। इसके अलावा गांव की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। इस चर्चा में एजाज अहमद, जफील सिद्दीकी, तहसीन आलम, सोनु, एहतेशाम आलम आदि गणमान्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *