धनवार प्रखंड के विभिन्न इलाकों मतदाता जागरूकता रैली
गिरिडीह : विधानसभा निर्वाचन 2019 के मद्देनजर जिले में मतदातओं को जागरूक करने हेतु विभिन्न स्वीप कार्यक्रम कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज शनिवार को धनवार प्रखंड के विभिन्न इलाकों में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। धनवार प्रखंड में लोगो ने जागरूकता से संबंधित नारे भी लगाए। लोगों को मतदान के महत्व की जानकारी दी गई। साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया गया सी विजिल ऐप एवं सुविधा ऐप की जानकारी दी गई।