निर्वाची पदाधिकारी 29 बगोदर ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
गिरिडीह : विधानसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से गिरिडीह जिले में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 07 दिसम्बर को बगोदर प्रखण्ड के पोचारी में वलनरेबल मतदान केंद्र पर निर्वाची पदाधिकारी 29 बगोदर सह अनुमंडल पदाधिकारी ने मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से निर्वाचन से संबंधित पर्ची का वितरण किया। साथ ही मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि वोट देना हमारा संवैधानिक अधिकार है इसका निर्वहन करना आपका कर्तव्य है। 16 दिसंबर को मतदान अवश्य करें एवं अपने आस पास के लोगों को भी प्रेरित करें।