मतदाता जागरूकता के लिए बैंक शाखाओं में चिपकाया पम्पलेट
गिरिडीह : स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से जिला गिरिडीह के विभिन्न बैंक शाखाओं में मतदाता जागरुकता के उद्येश्य से मतदाता जागरूकता से संबंधित पैंपलेट चिपकाया गया। इसमें उन्हें चुनाव में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए प्रभावशाली तरीके से क्षेत्र के लोगों को मतदान को महादान बताते हुए जागरूक करने का सफल प्रयास किया गया। साथ ही मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला गया। मौके पर बताया गया कि आसन्न विधानसभा चुनाव में एक भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित ना रहने पाए। हर एक मतदाता अपने कर्तव्य का पालन करते हुए चुनाव में अपनी सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करें।