मुंबई में उत्तर भारतीय समाज का नेतृत्व भी वायरसग्रस्त: मोहित
मुंबई की सरजमीं को अपनी कर्मभूमि बना चुके मोहित भारतीय इससे पहले अपने सरनेम कंबोज को हटा चुके हैं और इसे राष्ट्रीयता से जोड़कर मोहित भारतीय बन चुके हैं। 36 साल के मोहित एक ऐसे युवा उद्यमी, मोटिवेशनल लीडर और भारतीय जनता पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता हैं जिनका मानना है कि जनता उसी को फॉलो करती है जो जनता के जीवन में कुछ बदलाव लाता है, जो जनता को संरक्षण का अहसास कराता है और जो सदैव जनता की बेहतरी के लिए कार्य करता रहता है। ऐसे समय में जब मुंबई शहर में कोरोना महामारी बेकाबू होती जा रही है, उन्होंने अपने फाउंडेशन के माध्यम से अनेकों मुहिम छेड़ रखी है और यह साबित कर दिखाया है कि वे शब्दवीर नहीं, सच्चे मायने में कर्मवीर हैं। मुंबई भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष, वर्तमान में जनरल सेक्रेटरी और उत्तर भारतीयों में तेजी से लोकप्रिय बन चुके श्री भारतीय तब काफी अपसेट हो गए जब उन्होंने लाखों प्रवासी मजदूरों को ट्रक, टैंकर, ट्राली और पैदल उनके गाँव जाते देखा और यह भी देखा कि किस तरह तथाकथित उत्तर भारतीय गायब हो गए और प्रवासियों की सहायता हेतु फिल्म ऐक्टर सोनू सूद को आगे आना पड़ा। ऊपर से महामारी से निपटने में BMC की नाकामयाबी ने उन्हें और भी परेशान किया है और आर्थिक राजधानी को बचाने हेतु मैदान में कूद चुके हैं। आज के इस तेजी से बदलते हालात पर हमारे संवाददाता आनंद मिश्र ने साक्षात्कार लिया। पेश है प्रमुख अंश :-
हाल में आपने ऐसा क्यों कहा कि मुंबई में कई समाज का नेतृत्व भी वायरसग्रस्त हो चुका है ?
जवाब: जी हाँ। आपको याद होगा कि किस तरह कुछ ही दिनों पहले मुंबई के उत्तर भारतीय समाज के लोग ज़िंदा रहने की जद्दोजहद में बदहवास होकर अपने-अपने गाँव भाग रहे थे। तब मुंबई में उनकी खोज-ख़बर लेने वाला लीडरशिप उनके साथ था ही नहीं। प्रवासी मज़दूरों का अपने आप टैंकर, ट्रक, ऑटो और यहां तक कि पैदल ही अपने घरों की तरफ पलायन करना यही बताता है कि उत्तर भारतीय लोगों का न तो यहां की सरकार पर विश्वास था और न ही यहां पर उन्हें अपना ऐसा कोई लीडर या नेता नज़र आया जिससे लोग मदद की गुहार लगा सकते थे। दरअसल, प्रवासी मजदूर किसी उत्तर भारतीय नेता को अपना नेता मानते ही नहीं।
आप उत्तर भारतीय लीडरशिप पर सवालिया निशान लगा रहे हैं..
जवाब: दुर्भाग्य से फिलहाल, मुंबई में उत्तर भारतीय समाज की आवाज़ को बुलंद करने वाली आवाज़ ही नहीं बची है। शहर में एक बड़ी जनसंख्या के बावजूद राजनीतिक पटल पर उत्तर भारतीयों की उपस्थिति नहीं के बराबर हो गई है। पिछले दस साल में सबसे अधिक घाटा केवल और केवल उत्तर भारतीय समाज का हुआ है और अब उनका अकाल साफ़ नज़र आता है। 2009 में जहां मुंबई के 36 विधायकों में से 19 गैर-मराठी थे। उनमें छह मुसलमान, चार दक्षिण भारतीय, तीन उत्तर भारतीय, तीन गुजराती/मारवाड़ी, दो पंजाबी और एक ईसाई विधायक थे। 2019 में मुंबई के गैर-मराठी विधायकों की संख्या 19 से घटकर 11 रह गई। इस दौरान गुजराती/मारवाड़ी का प्रतिनिधित्व बढ़ा और उनके विधायक तीन से बढ़कर चार हो गए। आज विधान सभा में विद्या ठाकुर के रूप में एक मात्र उत्तर भारतीय प्रतिनिधित्व है।
ऐसा क्यों हुआ ?
जवाब: जैसा कि मैंने कहा, हमारे समाज का नेतृत्व वायरसग्रस्त हो चुका है। यही वजह है कि कोरोना के संक्रमण काल में जब उत्तर भारतीय समाज के नेतृत्व की सबसे अधिक ज़रूरत थी, तब उनके नेता पिक्चर से गायब थे। उत्तर भारतीय समाज को नेतृत्व का अकाल इस हद तक झेलना पड़ा कि सोनू सूद जैसे अभिनेता को मैदान में उतरना पड़ा। इस पर आत्म-मंथन की ज़रूरत है कि क्या उत्तर भारतीय नेताओं का हिंदी भाषी जनता से जुड़ाव घट रहा है? इसलिए आज उत्तर भारतीय समाज को ऐसे नेतृत्व की ज़रूरत है, जो इस समाज के लोगों के अधिकारों की बात तो करे ही, उन अधिकारों की रक्षा के लिए ज़रूरत पड़ने पर सरकार से लड़ने का माद्दा रखता हो।
अच्छा आपने बीएमसी से शवों का अंतिम संस्कार करने की परमिशन क्यूँ मांगी है ?
जवाब: मैंने और मेरी टीम ने नोटिस किया कि शहर भर के अस्पतालों में लाशों का अंबार लगने लगा है और लॉकडाउन तथा मशीनरी की कमी से इन पार्थिव शरीरों अंतिम संस्कार नहीं हो पा रहा है। इससे लोगों के बीच में बड़ा ही गलत मैसेज जा रहा है और मृतकों के परिजन काफी आक्लांत हैं। इसलिए बतौर मोहित भारतीय फाउंडेशन चेयरमैन, मैंने बीएमसी कमिश्नर से औपचारिक मुलाकात कर उनसे अनुमति देने का अनुरोध किया है कि ताकि हमारी टीम मृतकों का उनके धर्म/मजहब के रीति रिवाज के अनुसार उनका अंतिम संस्कार कर सके।
तो क्या आपको परमिशन मिल गई ?
जवाब: दो हफ्ते होने को आए हैं, अभी तक बीएमसी प्रसाशन ने कोई जवाब नहीं दिया है। मैं खुद अपने स्तर पर फॉलो अप कर रहा हूँ। उम्मीद नहीं छोड़ी है। पर मुझे लगता है कि बीएमसी सही ढंग से काम नहीं कर पा रही है। इस मुद्दे से मैं पार्टी के सीनियर लीडर्स से टच में हूँ।
क्या महाराष्ट्र सरकार कोरोना से लड़ने में फेल साबित हुई है ?
जवाब: इस सवाल का जवाब किसी से भी पूछ लीजिए। सब यही कहेंगे कि इस सरकार के पास इतनी बड़ी आपदा से निपटने के लिए कोई प्लानिंग नहीं है। वर्क फ्रॉम होम और सोशल डिस्टेंसिंग का सबसे अधिक अनुपालन खुद सूबे के मुखिया उद्धव ठाकरे कर रहे हैं और उन्होंने खुद को जनता से आईसोलेट कर लिया है। ऐसे में सभी लोगों को कुशल प्रसाशक और टास्क मास्टर देवेन्द्र फड़णवीस जी की याद आ रही है। अगर वो राज्य के मुख्यमंत्री होते तो कोरोना प्रसार के मामले में हम नंबर वन नहीं होते।
तो इसका प्रसार रोकने हेतु क्या कर रहे हैं आप ?
जवाब: अपनी सीमा में रहकर जो भी बन रहा है, मैं कर रहा हूँ। एक युवा होने ने नाते कुछ लोगों के साथ टीम बनाकर “सेव मुंबई” के नाम से एक संस्था का गठन किया है जो मुंबई में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए फ्रन्ट पर काम करेगी। मुंबई देश की आर्थिक राजधानी है। मुंबई बचेगी तो देश बचेगा, इस भावना के साथ मैंने शहर भर के जागरूक युवाओं से आगे आकर इस कम्पेन से जुड़ने की अपील की है। कई जगहों पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं। इसके बारे में जगरुकता फैलाना वक्त की मांग है।