मोदी सरकार ने भारत में बदलाव के निर्णायक काम किए हैं : रवि शंकर

नई दिल्ली: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरा होने के मौके पर  केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कोरोना वायरस, लॉकडाउन, मजदूरों के पलायन पर कई सवालों के जवाब दिए। मोदी 2.0 के पहले साल में कितना कुछ हासिल कर पाए के सवाल के जवाब में रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने भारत में बदलाव के निर्णायक काम किए हैं। रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि मोदी सरकार 2019 में विशुद्ध काम के आधार पर जीतकर आई। ये क्यों हुआ। मोदी सरकार ने निर्णायक काम किए चाहे वह भारत की सुरक्षा हो, स्वच्छ भारत हो या उज्जवला योजना, हमने बहुत इमानदारी से देश को चलाया है। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया आम भारतीय को मजबूत कर रहा है। मोदी सरकार ने 53 हजार करोड़ रुपया सीधे गरीबों के अकाउंट में भेजा है। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी द्वारा लॉकडाउन पर सवाल उठाने पर करारा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी गलत बयानबाजी और तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने दीया जलाने की अपील का भी मजाक बनाया। लॉकडाउन में अगर हमने ज्यादा छूट दी होती तो मौत का आंकड़ा लाखों में होता। अमेरिका में सब लोग स्थिति देख ही रहे हैं। पीएम मोदी ने लोगों में इस महामारी के दौर में उत्साह को बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लगातार पूछते हैं कि लॉकडाउन से क्या फायदा हुआ है लेकिन यही सवाल वो अपने मुख्यमंत्रियों से क्यों नहीं पूछते हैं। हम सकारात्मक विपक्ष की बात करते हैं। आपको कमियों की आलोचना करने का अधिकार है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *