रवीना टंडन ने सोनाली संग बीते वक्त को याद किया
मुंबई : अभिनेत्री रवीना टंडन ने सोनाली बेंद्रे बहल के साथ की एक पुरानी तस्वीर शेयर की, जो 1998 की फिल्म ‘कीमत’ की शूटिंग की याद दिलाती है। इसके साथ उन्होंने दोनों की हाल की तस्वीर भी शेयर की।
उन्होंने कैप्शन में लिखा, “तब और अब की थ्रोबैक तस्वीर। सोनाली बेंद्रे और मैं कीमत के पोस्टर में, और अब हम एक कार्यक्रम में मुस्कुरा रहे हैं . फिल्म और गीतों की शूटिंग में बिताए मजेदार समय की प्यारी यादें। खासतौर से- ओ मेरे छैला पर कार्डियो वर्कआउट करना।”
समीर मलकान द्वारा निर्देशित, ‘कीमत’ में अक्षय कुमार और सैफ अली खान भी थे।