रात्रि चलंत भोजनालय के माध्यम से हर जरूरतमंद के घर तक पहुँचेगा भोजनः डीसी
— मुख्यमंत्री रात्रि चलंत भोजनालय को हरी झंडी दिखाकर उपायुक्त नैंसी सहाय ने किया रवाना
देवघर : लाॅकडाउन के दरम्यान असहाय एवं गरीब परिवारों को हर संभव सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से देवघर डीसी नैन्सी सहाय ने देवघर अनुमंडल क्षेत्र हेतु निशुल्क मुख्यमंत्री रात्रि चलंत भोजनालय रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय बताया कि पूर्व में अनुमंडल स्तर पर दिन में यह सुविधा लोगों को दी जा रही थी। आज से रात्रि में भी इस सेवा की शुरुआत की जा रही है, ताकि दिन के अलावे रात्रि में भी असहाय एवं गरीब परिवारों को उनके घरों में हीं निःशुल्क भोजन घर तक उपलब्ध कराया जा सके। इसके अलावा जल्द ही देवघर के अलावे अन्य अनुमंडल क्षेत्र में भी मुख्यमंत्री रात्रि चलंत भोजनालय की शुरुआत की जाएगी।
■ भोजन वितरण के समय सामाजिक दूरी और साफ-सफाई का रखें विशेष ध्यान: डीसी
उपायुक्त ने संबंधित भोजनालय के संचालक को निर्देशित किया कि साफ-सफाई के साथ खाना खिलाने के दौरान लोगों के बीच कम से कम 2 से 3 फीट की दूरी निर्धारित कर उन्हें भोजन का वितरित करें। साथ ही सभी चलंत भोजनालय पर स्वच्छ रहे- स्वस्थ्य रहे के नारे का पालन करते हुए, कोविड-19 से बचाव की जानकारियों से भी लोगों को अवगत कराया जा रहा है।