लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में भाजपा विधायक पर प्राथमिकी दर्ज
इंडियन माइंड डेस्क : लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने के कारण सिंदरी के भाजपा विधायक इंद्रजीत महतो पर बरवाअड्डा थाना में गुरुवार 21 मई को प्रााथमिकी दर्ज की गई है। गोविंदपुर अंचलाधिकारी वंदना भारती की लिखित शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।
बताते हैं कि विधायक इंद्रजीत महतो मारिचो पंचायत के वनतोड़ गांव में बिजली के ट्रांसफार्मर का उद्घाटन करने गए थे। गांव में एक सप्ताह से ट्रांसफार्मर जला हुआ था और विधायक के प्रयास से ही वहां नया ट्रांसफार्मर लगा था। विधायक के स्वागत के लिए उत्साहित ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ा बजाया और जुलूस की शक्ल में विधायक के साथ ट्रांसफार्मर तक गए। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था। इसका एक वीडियो वायरल हुआ है। तस्वीर में भी आप देख सकते हैं कि विधायक के साथ जुलूस में लोग शामिल हैं, जो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं।
विधायक का वीडियो वायरल होने के बाद अंचलाधिकारी वंदना भारती ने इसकी सत्यता की जाँच कराई। उसके बाद उन्होंने बरवाअड्डा थाना को लिखित शिकायत की। बरवाअड्डा थाना के प्रभारी संदीप बाघवार ने पत्रकारों से इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अंचलाधिकारी की लिखित शिकायत के आधार पर विधायक इंद्रजीत महतो के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।