वस्तुओं के आपूर्तिकर्ता सुरक्षा स्टोर एप में कराएं पंजीकरण
गिरिडीह : सुरक्षा स्टोर एप कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए केंद्र सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन की अवधि में सुरक्षा मानकों का अनुपालन करते हुए आम नागरिकों को रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार के उपभोक्ता मामले विभाग के द्वारा सुरक्षा स्टोर कार्यक्रम आरंभ किया गया है।
इस कार्यक्रम के तहत आपूर्तिकर्ताओं को वेबसाइट www.surakshastore.com पर अपना पंजीकरण करना होगा
पंजीकरण के बाद उन्हें मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद संबंधित आपूर्तिकर्ताओं को सुरक्षा मानक प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा। उन्हें कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं इससे बचाव के लिए दुकान में आवश्यक उपाय लागू करने के बारे प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात दुकानदार को अपनी दुकान में उन उपायों को लागू करना होगा जिससे वह दुकान सुरक्षा स्टोर की श्रेणी में जाएगा।