विधायक ने 125 पीपीई किट जिला प्रशासन को सौंपा
गिरिडीह : वैश्विक महामारी COVID-19 के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए देशव्यापी लॉकडाउन है। COVID-19 से बचाव एवं रोकथाम हेतु जिला प्रशासन सजग एवं तैयार है। कोरोना वाइरस जैसी महामारी से निपटने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। इसी कड़ी में आज 4 अप्रैल को विधायक, गिरिडीह, सुदिव्य कुमार सोनू द्वारा कोरोना वॉरियर्स के लिए 125 पीपीई चिकित्सक/चिकित्सा कर्मियों/प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी में वितरण हेतु जिला प्रशासन को दिया गया।