विभिन्न प्रखंडों से आए मास्टर ट्रेनर का डीएलएमटी प्रशिक्षण
गिरिडीह : विधानसभा निर्वाचन 2019 के सफल संचालन हेतु आज प्लस टू हाई स्कूल में डीएलएमटी के सदस्य डॉ अनुज कुमार द्वारा विभिन्न प्रखंडों से आए मास्टर ट्रेनरो प्रशिक्षण दिया गया। मतदाता जितना अधिक मतदान के प्रति जागरूक होंगे, लोकतंत्र उतना ही सशक्त होगा। डीएलएमटी के द्वारा सभी मास्टर ट्रेनरों को मतदान के महत्व, मतदान में विद्यार्थियों की भूमिका ( विशेषकर 14 से 17 वर्ष तक के), इलेक्ट्रॉल लिट्रेसी क्लब गठन करने की प्रक्रिया, इसके फायदे आदि की विस्तृत जानकारी दी गई। डीएलएमटी अनुज कुमार ने रांची में प्राप्त प्रशिक्षण को विभिन्न प्रखंडों के मास्टर ट्रेनरों से साझा करते हुए कहा कि खेल खेल में विभिन्न गतिविधिया आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। जिससे मतदाता खेल खेल में अपने मताधिकार से अवगत होंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि जहां 50 प्रतिशत से कम मतदान हुआ था उन स्थानों को चिन्हित किया गया है। वहां विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक किया जाएगा। साथ ही नये मतदाताओं को जोड़ने, चुनावी प्रक्रिया तैयार करने, पूरी चुनावी प्रक्रिया के क्रियान्वयन के बारे में व्यावहारिक रूप से प्रशिक्षण देकर जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में जिला स्तरीय डीएलएमटी डॉ अनुज कुमार, मनोज रजक, संदीप कुमार, प्रो लक्ष्मण राम एवं अन्य मास्टर ट्रेनर उपस्थित थें।