सीआइएसएफ का 7 अप्रैल तक चलेगा आहार वितरण
मुंबई। कोरोना वायरस (COVID-19) का कहर देश और दुनियां में जंगल की आग की तरह फैलता जा रहा है। इससे दुनिया का कोई भी देश अछूता नही। इसे देखते हुए सी आई एस एफ की आर सी एफ एल इकाई द्वारा जरूरतमंदों को भोजन करने की मुहिम शुरू की गई है, जो 7 अप्रैल 2020 तक चलेगा। इस मोहिम में प्रतिदिन 150 से 200 लोगों में आहार वितरण किया जाता है।
मिली जानकारी के अनुसार इस मुहिम में सीआईएसएफ के जवानों की तरफ एहतियाती उपायों का पालन करने के लिए लोगों को जागरुक कराया जा रहा है। इनमे सामाजिक दूरी बनाए रखना, घर पर ही रहना, सख्ती से घर में रहने के दौरान आगंतुकों से बचें। जिससे कि कोरोना वायरस की लड़ाई जीति जा सके। सीआईएसएफ यूनिट आरसीएफएल मुंबई द्वारा पाैिष्टक भोजन तैयार कर एचपी-बीपीसीएल क्षेत्र के पास फॅसें हुए जरूरतमंद झुग्गीवासियों और प्रवासी मजदूरों के बीच 200 पैकेट का प्रतिदिन वितरण कराया जा रहा है। इस काम मे सहायक कमांडेंट अक्षय उपाध्याय बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। जबकि सीआईएसएफ युनिट आरसीएफएल की कमांडेंट रूचि आनंद की देखरेख और दिशा-निर्देश में चलाया जा रहा है।