हजारीबाग में मुंबई से आए प्रवासी मजदूर की जांच केंद्र में बैठे-बैठे चली गई जान
हजारीबाग : हजारीबाग के संत कोलंबस कॉलेज मैदान में अस्थाई जांच केंद्र बनाया गया है, जहां प्रवासी मजदूरों की स्क्रीनिंग की जा रही है। यहां पर विभिन्न जगहों से लाए गए मजदूरों को बारी-बारी से स्क्रीनिंग की जाती है। कल देर रात एक मजदूर की यहां बैठे-बैठे ही मौत हो गई। इस संबंध में जिला प्रशासन ढुलमुल नीति अपनाता दिख रहा है। हजारीबाग उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह से इस संबंध में पूछे जाने पर बताया कि अब तक सही जानकारी मुझ तक नहीं पहुंच पाई है। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी को जांच का जिम्मा सौंपा गया है, जानकारी मिलने पर बताएंगे। लेकिन सूत्रों की मानें तो यह व्यक्ति गुरूग्राम से पैदल ही चलकर हजारीबाग पहुंचा था, जो हजारीबाग के इचाक प्रखंड का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार मृतक के पेट में दर्द होने की शिकायत पर उसे कोई अस्पताल तत्काल नहीं ले जा सका और वहीं उसकी बैठे-बैठे मौत हो गई।