हेलमेट व मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें : डीसी
देवघर : देवघर डीसी नैंसी सहाय ने जिलावासियों से अपील है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से वाहन चलाते समय हेलमेट व घर से बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें।
कोरोना वायरस संक्रमण की ज्यादातर स्थिति में संक्रमित व्यक्ति को सर्दी, खांसी के लक्षण पाये जाते है। ऐसे मे छींक के साथ निकलने वाले Droplets के माध्यम से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है। व्यवहारिक रूप से देखा गया है कि दो पहिया वाहन चलाने के समय हवा एवं तेज गति के कारण सवारी कर रहे व्यक्तियों के मुंह, नाक, आंख से पानी बहना प्रारंभ हो जाता है एवं कई बार छींके भी आने लगती है। इससे आस-पास के क्षेत्रों में कोरोना वायरस की संभावना बढ़ जाती है।
आप सभी से एक छोटी सी अपील है कि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से वाहन चलाते समय हेलमेट व घर से बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें, ताकि संक्रमण फैलने के खतरे को कम किया जा सके।#StayAtHome@HemantSorenJMM@nancysahay89 @DeogharPolice @DeogharPrd pic.twitter.com/VjjHrPkwGL
— DC Deoghar (@DCDeoghar) May 13, 2020