11 मई को झारखण्ड में मिले दो और कोरोना मरीज
रांची/गिरिडीह : झारखंड में 10 मई को कोरोना के 160 पॉजिटिव केस थे। 11 मई को दो केस बढ़ गए। एक मरीज रांची के हिन्दपीढ़ी की 25 वर्षीय महिला है, जबकि दूसरा गिरिडीह जिले के जमुआ का रहने वाला 22 वर्षीय प्रवासी मजदूर है, जो सूरत से लौटा था। इससे पहले 10 मई को गिरिडीह के जो तीन मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे वे भी सूरत से ही लौटे थे। अब कुल संख्या 162 हो गई। 11 मई सोमवार को एक कोरोना मरीज ठीक भी हुआ है।