CBSE Board: अब देशभर में 15000 केंद्रों पर होगी परीक्षा

नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी थी. ऐसे में छात्रों के मन में सवाल था कि परीक्षा का आयोजन कब और कैसे होगा. मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने छात्रों से कहा है परीक्षा छात्रों को अपने ही स्कूल में देनी होगी. उसके लिए छात्रों को किसी और स्कूल में जाने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा- छात्रों को अपनी स्कूलों में ही परीक्षा देने का अवसर दिया जाएगा.

पहले सिर्फ 3000 परीक्षा केंद्र चिन्हित थे लेकिन अब लगभग 15000 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा होगी. कोरोना वायरस के कारण सोशल डिस्टेंसिग को देखते हुए है ये परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है. बता दें, 10वीं-12वीं के बोर्ड परीक्षा का आयोजन 1 से 15 जुलाई के बीच होगा. बता दें कि सीबीएसई के 10वीं और 12वीं का मूल्यांकन कार्य 12 मई से शुरू हो गया है. अब जब लॉकडाउन के कारण परीक्षक घर से ही मूल्यांकन कर रहे हैं, फिर भी उन्हें कॉपी रिसीव करने खुद परीक्षा केंद्रों में जाने का नियम लागू है. मूल्यांकन केंद्र परीक्षकों के घर उत्तरपुस्तिकाएं पहुंचवा रहा है, जिन्हें उन्हें रिसीव करना है. इंडिया टुडे से एक्सक्लूसिव बातचीत में रिजल्ट को लेकर सीबीएसई बोर्ड के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि 70 फीसदी से अधिक मूल्यांकन किया जाना है. अभी इसे पूरा करने के लिए 1.5 महीने का समय चाहिए. इसके बाद ही रिजल्ट घोष‍ित किया जा सकता है. बता दें, 10वीं -12वीं की बची हुई परीक्षा का आयोजन 1 से 15 जुलाई को किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *