आज 02 जून का इतिहास

इतिहास से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 2 जून को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.

2 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ – Important events of June 2
1746: रूस और ऑस्ट्रिया ने कई समझौतों पर हस्ताक्षर किये.
1780: कैथोलिक विरोधी प्रदर्शनकारियों ने लंदन में पार्लियामेंट पर हमला कर दिया.
1851: अमेरिका में पहली बार मैने प्रांत में मद्यपान निषेध कानून लागू किया गया.

1896: गुगलिएलमो मार्कोनी ने रेडियो को अपने नाम पर पेटेंट कराने के लिये आवेदन दिया जो बाद में दो जुलाई 1897 को स्वीकार कर लिया गया.
1909: एलफ्रेड डेकिन लगातार तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री चुने गए.
1947: लार्ड लुई माउंटबेटन ने भारत के विभाजन की घोषणा की.
1953: ब्रिटिश राजगद्दी पर महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय की ताजपोशी हुई.
1966: अमेरिका ने अपने पहले ही प्रयास में चांद पर अंतरिक्षयान उतारा.
1974: माली ने अपना संविधान अपनाया.
1996: उक्रेन अपने अंतिम परमाणु युद्धास्त्र रूस को सौंपने के साथ ही परमाणु मुक्त देश बना.
1999: दक्षिण एवं उत्तर कोरिया के बीच उच्च स्तरीय वार्ता पर सहमति, भूटान में टी.वी. प्रसारण की शुरुआत हुई.
2003: म्यांमार की जनतांत्रिक नेता आन सांग सूची की गिरफ़्तारी के बाद देश की सभी शिक्षण संस्थाएँ बन्द.

2004: आस्ट्रेलियाई मॉडल जेनिफ़र हॉकिन्स मिस यूनिवर्स बनीं.
2005: भारत, रूस और चीन का ब्लादीवोस्तोक सम्मेलन समाप्त हुई.
2006: अमेरिका ने दाऊद इब्राहीम तथा उसके संगठन पर प्रतिबंध लगाया.
2011: भारत सरकार ने शहरी क्षेत्रों में झुग्गी झोपडियों से मुक्ति दिलाने और गरीबों को अपने घर का सपना पूरा कराने में सहायता के लिए राजीव गांधी आवास योजना के पहले चरण को मंजूरी दी.
2012: मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक को 2011 की अरब क्रांति के दौरान प्रदर्शनकारियों की हत्या का आदेश देने के आरोप में उम्रकैद की सजा सुनाई गई.
2014: आज ही के दिन तेलंगाना भारत का 29वां राज्य बना.

2 जून को जन्मे व्यक्ति – Born on 2 June
1930: BJP के नेता और मध्य प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का जन्म हुआ.
1951: प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ अनंत गीते का जन्म हुआ.
1955: भारत के प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता-निर्देशकों में से एक मणिरत्नम का जन्म हुआ.
1955: भारतीय उपक्रमी, नौकरशाह, नेता और प्रसिद्ध सॉफ़्टवेयर कम्पनी ‘इन्फ़ोसिस’ के सह-संस्थापक सदस्यों में से एक नन्दन नीलेकणी का जन्म हुआ.
1980: तीरंदाज़ महिला खिलाड़ी डोला बनर्जी का जन्म हुआ.
1987: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का जन्म आज ही के दिन हुआ

2 जून को हुए निधन – Died on 2 June
1978: ‘पद्मभूषण’ से सम्मनित भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिक प्राण कृष्ण पारिजा का निधन हुआ.
1984: भारतीय राजनीतिज्ञ एवं ब्रिटिश भारत उड़ीसा प्रान्त के मुख्यमंत्री विश्वनाथ दास का निधन हुआ.
1988: भारतीय निर्माता, निर्देशक अभिनेता राज कपूर का निधन हुआ.
2008: फ़ैशन गुरु इवेसां लॉरेन का निधन हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *