झारखण्ड 24 घंटे में 71 नए मामले के साथ कोरोना की कुल संख्या 2098 हो गयी
राँची : झारखंड में पिछले 24 घंटे में 71 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2098 हो गई है. अब तक 1406 संक्रमित मरीज राज्यभर के अस्पतालों से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. 11 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल राज्य में कोरोना के 681 एक्टिव मामले हैं. इन मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
1406 लोगों ने कोरोना को दी मात
आपको बता दें राज्य का रिकवरी रेट 60.73 प्रतिशत है . विशेषज्ञों का कहना है कि यही रफ्तार रही, तो जल्द ही झारखंड कोरोना को नियंत्रित करनेवाला अग्रणी राज्य बन जायेगा. राज्य में अब तक 2,098 संक्रमित मिल चुके हैं. स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 1406 हो गयी है. अब तक राज्य में 11 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
देश से अधिक है झारखंड का रिकवरी रेट
झारखंड में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की दर देश की तुलना में 14.5 फीसदी ज्यादा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार रात नौ बजे जारी बुलेटिन के अनुसार देश में कोरोना का रिकवरी रेट 52.80 प्रतिशत है, जबकि झारखंड में 67.30 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में स्वस्थ होनेवालों का आंकड़ा 6.57 फीसदी बढ़ गया है.
कोरोना के 681 एक्टिव मामले
झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2,098 हो गई है. राज्य में कोरोना के मात्र 681 एक्टिव केस हैं. रांची में मिले दो नये संक्रमित पहले से ही रिम्स में भर्ती हैं. इनमें से एक लोवाडीह का रहनेवाला है, जबकि दूसरा गिरिडीह का रहनेवाला है.
71 नये कोरोना पॉजिटिव
पिछले 24 घंटे में 70 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इनमें पूर्वी सिंहभूम से 13, देवघर से 11, गोड्डा, गुमला व बोकारो से 07-07, गिरिडीह से 06, धनबाद से 05, हजारीबाग से 04, रांची, रामगढ़, कोडरमा व पश्चिमी सिंहभूम से 02-02 और खूंटी, लोहरदगा व साहिबगंज से 01-01 नये मरीज मिले हैं.