कोरोना से जीतने के लिए करना होगा लाइफ स्टाइल में परिवर्तन : डॉ. सचिन
राँची। कोरोना से जीतने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने लाइफ स्टाइल में परिवर्तन करना होगा और वास्तविकता को स्वीकार करते हुए इस वैश्विक महामारी से बचाव हेतु बताये जा रहे उपायों को अपने जीवन शैली में शामिल करना होगा, तभी हमलोग इस महामारी पर विजय प्राप्त कर सकते हैं। उक्त बातें कैम्ब्रिज इंस्टिट्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन राँची द्वारा आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार में मुख्य वक्ता के रूप में सम्बोधित करते हुए राँची वीमेन्स कॉलेज के बी.एड. डिपार्टमेंट के फैकल्टी डॉ. सचिन कुमार ने कही। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना बीमारी का अभी तक कोई कारगर इलाज नहीं निकला है इसलिए केवल बचाव ही इसका एकमात्र इलाज है। इस बीमारी से बचने हेतु सरकार द्वारा उपाय बताए गए हैं, जैसे सामाजिक दूरी एवं शारीरिक दूरी बनाकर रखना, मास्क पहनना, फेस शील्ड का उपयोग करना, समय-समय पर हाथों को साबुन से कम से कम चालीस सेकेण्ड तक धोना, अगर हाथ धोने की व्यवस्था न हो तो हैंड सेनेटाइजर का प्रयोग करना, घर से बाहर निकलने पर हैंड ग्लब्स का प्रयोग करना आदि उपायों को अमल में लाकर हम इस वैश्विक महामारी से स्वयं भी बच सकते हैं, परिवार एवं समाज के लोगो को भी बचा सकते हैं।