रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं : तूलिका

— अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन गिरिडीह शाखा ने गणतंत्र दिवस पर कराया 26 यूनिट रक्तदान
रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते रेड क्रॉस के सचिव राकेश मोदी, तूलिका सरावगी व अन्य।
गिरिडीह : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन गिरिडीह शाखा की ओर से गणतंत्र दिवस के अवसर पर शांति हीरो के सभागार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। करें रक्तदान शहीदों के नाम आयोजित इस शिविर का उद्घाटन महिला सम्मेलन की अध्यक्ष तूलिका सरावगी, रेड क्रॉस के चेयरमैन  मदनलाल विश्वकर्मा व सचिव  राकेश मोदी ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर श्रीमती सरावगी ने कहा कि रक्तदान महादान है, इसके बड़ा दूसरा कोई दान नहीं है।
रक्तदान करने वालों में सुरेश सिंघानिया, तूलिका सरावगी, प्रदीप जैन, अंकित जैन, भावना जैन, सरिता अग्रवाल, दिनेश खेतान, अमित जालान, रेखा अग्रवाल, अंजू अग्रवाल, एकता अग्रवाल, सुनील मंथन शर्मा, सुनील डोकानिया, रेखा शर्मा, राजेन्द्र त्रिपाठी, स्नेहा अग्रवाल, सुमन डोकानिया, एस पी बगेड़िया, ध्रुव संथालिया, रानी केडिया, सारिका शर्मा, मनीष सिन्हा, वरुण बगेड़िया, प्रीति सिरोहिवाला, देवांशी सरावगी, सुनील यादव आदि शामिल हैं। इस अवसर पर 17 रेड क्रॉस और ब्लड बैंक के स्टॉफ को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। मौके पर महिला सम्मेलन के पूनम सहाय, रंजना बगेड़िया के अलावा रेड क्रॉस के तम्मना प्रवीण, निकिता गुप्ता, रघुनंदन, रंजीत, सुधीर, नंदलाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *